Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जो काम अरमान नहीं कर पाएगा, वह आरके करेगा अभीरा के लिए, शो में शुरू होगी नयी लव स्टोरी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु फाइनली अपने दिल की बात सुन लेती है. वह मान लेती है कि उसे अभीर से प्यार है. हालांकि पहले वह इस बात को स्वीकार नहीं कर रही थी.
By Divya Keshri | February 1, 2025 1:47 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कियारा, अभिर और चारु के बीच टेंशन बढ़ने वाली है. अरमान के सामने चारु खुलासा करेगी कि वह अभीर से प्यार करती है. वह स्वीकार करती है कि उसे अभीर से प्यार है. अरमान इस बारे में कियारा को बताता है. हालांकि वह उनके प्यार के बीच में ना आने की बात कहती है. दूसरी तरफ अभीर के एक्सीडेंट के बाद से ही अरमान और अभीरा के रिश्ते में दरार आ गई है. अभीरा और अरमान को तलाक की तारीख मिलती है. अभी को पता चलता है कि अरमान ने पहले ही उनके अलग होने की तारीख चुन ली है. ये जानकर उसका दिल टूट जाता है.
अभीर के लिए अपने प्यार को स्वीकार करेगी चारु
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु जिसने शुरू में कहा था कि उसे अभीर से प्यार नहीं है, अब अपने प्यार को मान लेगी. वह हिम्मत करके अभीर के लिए अपना प्यार कबूल लेगी. हालांकि चारु पहले अपने माता-पिता की वजह से अपने प्यार को स्वीकार नहीं कर रही थी, लेकिन वह अभीर के लिए अपना प्यार छिपा नहीं पाएगी. चारु की मां काजल ये जानकर हैरान हो जाएगी.
अभीरा के लिए आरके करेगा ये काम
आरके खुद को स्टाफ बताकर चुपके से अरमान के केबिन में घुस जाएगा. वह वहां पर अभीरा से जुड़े फाइल्स को खोजेगा, जिससे उसकी बेगुनाही बार काउंसिल के सामने आ सकें. वह काफी पपेर्स को देखता है और उसकी मेहनत रंग लाती है. उसे पेपर्स मिल जाते हैं और वह उसे लेकर अधिकारियों के सामने पेश करने जाता है. बार काउंसिल दस्तावेजों की समीक्षा करते हैं और अभीरा को बेगुनाह साबित कर देते हैं. साथ ही अभीरा का लाइसेंस भी लौटा देते हैं. जब ये खबर संजय तक पहुंचती है तो वह काफी गुस्सा हो जाता है. हालांकि अरमान ये जानकर काफी खुश हो जाता है.