Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मरने से पहले रोहित के सामने इन 2 शख्स की सच्चाई आएगी सामने, गणगौर उत्सव में हो जाएगा विस्फोट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोयनका और पोद्दार परिवार गणगौर उत्सव मनाने के लिए जमा होंगे. चारों तरफ खुशी का माहौल होगा, तभी ऐसा कुछ होगा, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा. वहां मंदिर में ब्लास्ट हो जाएगा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच जाएगी.
By Divya Keshri | April 1, 2025 12:55 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार गणगौर उत्सव की तैयारी करता है. उत्सव के लिए कियारा अपनी मूर्ति बनाने में संघर्ष करती है क्योंकि उससे मूर्ति नहीं बनता. दूसरी तरफ अभीर, चारु के साथ मिलकर छिपकर मूर्ति बनाता है. तभी मनीष, अभीर को बुलाकर कियारा के पास ले जाता है. जिसके बाद कियारा और अभीर मिलकर मूर्ति को कंप्लीट कर लेते हैं.
अभीरा के खिलाफ संजय बनाएगा प्लान
सीरियल में दिखाया जाएगा कि कावेरी, संजय से पूछती है कि रूही की सरोगेसी की खबर किसने मीडिया में लीक की. संजय इस मौके का फायदा उठाने के लिए कावेरी को मनीष और अभीरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है. दादी सा अपनी बातों पर अड़ी रहती है और उसे गुनाहगार को खोजने के लिए कहती है. दूसरी तरफ रोहित, दक्ष को सुलाने की कोशिश करता है और अचानक उसका बैंलेस बिगड़ जाता है. अरमान उसकी मदद करता है. रोहित कहता है कि उसक भाई जबतक उसके साथ है, उसे किसी बात की फ्रिक नहीं है.
मरने से पहले रोहित के सामने आएगी इसकी सच्चाई
अरमान, विद्या को थैंक्यू कहता है कि उसने बच्चे के लिए कंबल बनाया. विद्या को खुशी होती है कि उसके बेटे ने उससे आखिरकार उससे बात तो की. गणगौर उत्सव शुरू होता है और सारे लोग जमा होते हैं. रोहित, कावेरी से कहता है कि उसे अरमान और अभीरा को वापस बुला लेना चाहिए और बच्चे को स्वीकार कर लेना चाहिए. उत्सव के दौरान रोहित, अभीर और चारु को साथ देख लेता है. रोहित, चारु को याद दिलाता है कि अभीर, कियारा का पति है. वह अभीर और चारु के बारे में दोनों परिवार को बताने का फैसला करता है. तभी एक ब्लास्ट होता है और चारों तरफ चीखने- चिल्लाने की आवाज आने लगती है.