Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘इससे पहले कि बहुत देर हो जाए…’ रोहित के शो छोड़ने से पहले रूही ने ऐसा क्यों कहा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोमित राज अब नजर नहीं आएंगे. रोमित शो को छोड़ रहे हैं और ये बात उन्होंने कंफर्म कर दी है. उनके साथ गर्विता साधवानी ने कुछ तसवीरें पोस्ट की है.
By Divya Keshri | March 28, 2025 1:17 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का किरदार गर्विता साधवानी निभाती है. सीरियल में रूही और रोहित की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही कि रोमित राज शो को छोड़ रहे हैं. रोमित ने एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की पुष्टि भी कर दी. शो में दिखाया जाएगा कि रोहित की मौत हो जाएगी. एक विस्फोट में रोहित और शिवानी दोनों की जान चली जाएगी. इस बीच एक्ट्रेस ने रोमित संग एक रील पोस्ट किया है, जिसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
गर्विता साधवानी ने शेयर की रोमित राज संग फोटो
गर्विता साधवानी ने रोमित राज संग जो रील पोस्ट किया है, उसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं. रूही ने कहा कि आपके प्यार ने रूहीत को अमर बना दिया है. तुम जानते हो कि मुझे ये रील एडिट करने का कभी मौका नहीं मिला, मैं करीब इन क्लिप्स को भूल गई थी. पर चलो इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. पीएस- और भी बहुत कुछ है. इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यह केमिस्ट्री रूही -रोहित एक बेहतर कहानी की हकदार थी. एक यूजर ने लिखा, आप लोग साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे यह अनुचित है. एक यूजर ने लिखा, रोहित सर आप मत जाओ शो छोड़कर.
संजय के सामने खुला ये राज
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही को पंडित जी प्रसाद देते हैं और वह उसे खाने से हिचकिचाती है. मनीषा उससे सवाल करती है. रूही कहती है कि गर्मी की वजह से उसे बहुत बेचैनी हो रही है. रोहित उसे अंदर लेकर जाता है ताकि वह ताजी हवा खा सकें. मनीषा, काजल से कहती है कि इस पूजा में अभीरा और अरमान को भी होना चाहिए. दूसरी तरफ संजय देखता है कि अरमान और अभीरा भेष बदलकर पूजा में आए है. अभीरा, रूही को प्रसाद खाने के लिए कहती है. रूही कहती है ये तो बच्चे के माता-पिता के लिए है. अभीरा कहती है वह भी उसकी माता पिता है.