Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित के जाते ही रूही को KISS करेगा अरमान, फील करेगी वह स्पेशल कनेक्शन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि एक ऐसी घटना के होती है, जिसमें अरमान, रूही का साथ देता है. इस दौरान रूही, अरमान का साथ पाकर काफी सुरक्षित फील करती है. वह पूजा में अरमान के बगल में बैठती है.

By Divya Keshri | April 17, 2025 10:29 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि रोहित की मौत से रूही की हालत काफी खराब हो जाती है. उसकी हालत को देखकर अरमान और अभीरा भी काफी दुखी है. दोनों रूही के साथ हमेशा रहते हैं. रूही इमोशनली काफी कमजोर हो गई है और इस मुश्किल समय में अरमान उसकी देखभाल कर रहा है. अरमान की देखभाल को देखकर रूही एक बार फिर से उसकी ओर खींची चली जा रही है. उसका झुकाव अरमान की ओर फिर से होने लगा है.

रूही को साथ देगा अरमान

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही को प्रॉब्लम में देखकर अरमान उसका साथ सबके सामने देगा. उसका ये कदम रूही को उसकी ओर ले जाएगा. ये घटना रूही को अरमान के क्लोज ले जाएगा. रूही खुद को उसके आस-पास सुरक्षित महसूस करने लगेगी. रोहित से अरमान ने वादा किया था कि वह रूही का साथ किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा और उसका साथ देगा. अरमान का वह कदम दिखाएगा कि वह रूही की बहुत सम्मान करता है. ये घटना रूही के दिमाग में गहरी छाप छोड़ देगा. पूरे परिवार वाले एक पूजा में बैठेंगे और रूही, अरमान के बगल में बैठती है. रूही, अरमान को अपने पास बैठा देख एक कनेक्शन उन दोनों के बीच फील करती है.

रूही को किस करेगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि रूही एक सपना देखती है. सपने में वह देखती है कि अरमान उसके कमरे में आता है और उससे बातें करता है. वह कहता है कि दक्ष को वह पिता का प्यार देगा और इसे लेकर वादा करता है. अरमान कहता है कि वह रूही के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. उसे कंफर्ट फील कराते हुए रूही के माथे को अरमान चूमता है. रूही ये देख कर काफी अच्छा फील करती है. रूही तभी सपने से जाग जाती है और चौंक जाती है.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ की ताकत से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सिर्फ 7 दिन में 46 रिकॉर्ड, गदर की गद्दी भी डगमगाई?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version