Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के बच्चे की मां बनने की सच्चाई छिपाएगी रूही, इस कारण सदमे में आएगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि रूही अभीरा के बच्चे की मां बनने वाली है. अरमान पूरे परिवार को यह सच्चाई बताना चाहता है, लेकिन रूही की रिक्वेस्ट से दुखी हो जाता है.

By Ashish Lata | March 19, 2025 2:16 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. सीरियल में अभीरा के रूप में समृद्धि शुक्ला और अरमान के रूप में रोहित पुरोहित हैं, जिनकी लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. जहां अरमान ने अपनी मां शिवानी के लिए पोद्दार हाउस छोड़ दिया है.

रूही बनती है अभीरा के बच्चे की सरोगेट मां

ये रिश्ता क्या कहलाता है में पांच महीने का लीप आया है. जिसके बाद कहानी अरमान और अभीरा के बच्चे को पाने के संघर्ष पर केंद्रित है. वे शुरू में माता-पिता बनने की उम्मीद में आईवीएफ की कोशिश करते हैं, लेकिन डॉक्टर सरोगेसी को बेहतर ऑप्शन बताते हैं. दक्ष के लिए अभीरा के गहरे प्यार और देखभाल को देखकर, रोहित उसके लिए प्रार्थना करता है कि उसका अपना बच्चा हो. हालांकि, उनके प्रयासों के बावजूद, आईवीएफ सफल नहीं होता है. इसी बीच रूही उनकी सरोगेट मां बनने के लिए आगे आती है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

रूही की प्रेग्नेंसी की सच्चाई क्या बता पाएगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि रूही की प्रेग्नेंसी की सच्चाई पूरे परिवार के सामने आ जाएगी, क्योंकि वह पार्टी में अचानक बेहोश हो जाती है. इस बीच, अरमान अपनी अंतरात्मा और रूही के रिक्वेस्ट के बीच उलझा हुआ है. वह परिवार को बताना चाहता है कि अभीरा ही बच्चे की असली मां है. हालांकि, रूही उसे रोकती है और कहती है कि सच्चाई केवल डिलीवरी के बाद ही बताई जानी चाहिए. उसे डर है कि अभी परिवार को बताने से बिना मतलब की परेशानियां ही आएगी. अरमान ऐसे समय में खुद को फंसा हुआ महसूस करता है. इधर अभीरा काफी दुखी हो जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version