सचिन त्यागी ने कही ये बात
सचिन त्यागी ने टेलीचक्कर से एक इंटरव्यू में कहा, “और तरीका क्या है आपको आंकने का? मैं यहां पर आया, अगर आप मेरे मुंह पर माइक नहीं अड़ाओगे, एक बार, दो बार, चार बार, तो मुझे ऐसा लगेगा कि शायद मैं कुछ नहीं हूं. नहीं, सीरियल नंबर 1, नंबर 2, नंबर 3, या टॉप 3-4-5 में नहीं होगा तो ऐसा ही लगता है कि और क्या वेलिडेशन है? आपको कुछ आता है या आपका कोई काम लोगों को पसंद आ रहा है, इसका प्रमाण क्या है? इसका प्रमाण यही है – या तो लोग आपको पसंद करें, या आपका सीरियल देखें, या आते-जाते लोग आपके साथ फोटो खिंचवाएं बाकी, मैं अपने आपको कितना भी धुरंधर एक्टर मानता रहूं, लेकिन अगर मुझे कोई काम ही नहीं मिल रहा, तो फिर इसका क्या मतलब? फिर तो मैं सिर्फ एक भ्रम में जी रहा हूं, है ना?”
सचिन त्यागी बोले- बहुत फर्क पड़ता है टीआरपी के ऊपर-नीचे जाने से…
सचिन त्यागी ने आगे कहा, ”बहुत फर्क पड़ता है टीआरपी के ऊपर-नीचे जाने से. खुशी जो है, उसमें फर्क है बाकी जो है जो ये कह दें कि कोई फर्क नहीं पड़ता वह झूठ बोल रहा है.” वहीं, अगर ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा, अरमान को शिवानी के बारे में बताना चाहती है. हालांकि उसे लगता है कि जब उसे कावेरी के फरेब के बारे में पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगा.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कावेरी की काली करतूत आएगी इस शख्स के सामने, आरके के सामने खुला अरमान का असली सच