Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नयी एंट्री को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, अभीरा बोली- दर्शकों को ट्विस्ट देखने मिलेगा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नयी एंट्री होगी, ऐसा अभीरा और रोहित ने बताया. अब ये नयी एंट्री कौन होगा, इसके बारे में आने वाले दिनों में पता चलेगा. दूसरी तरफ शो में दिखाया जाएगा कि कृष लंदन भागने की कोशिश करेगा.
By Divya Keshri | April 21, 2025 7:45 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि रोहित की मौत से पोद्दार परिवार उबरने की कोशिश कर रहे हैं. अभीरा और अरमान, रूही को अच्छा फील कराने में लगे हैं, ताकि उसे रोहित की याद ना आए. दूसरी तरफ अरमान के देखभाल को देखकर रूही के मन में उसके लिए फिर से भावनाएं आने लगी है. वह खुद को कंफ्यूज पाती है और उसे समझ नहीं आता कि वह क्या करें. आने वाले एपिसोड में एक नये शख्स की एंट्री होने वाली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नयी एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नयी एंट्री होने वाली है और इसके बारे में खुद समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने एक इंटरव्यू में बताया. रोहित और अभीरा ने बताया कि रूही, अरमान की तरफ आकर्षित नहीं होगी. इसके साथ ही दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा. दोनों ने बताया कि एक नया शख्स आएगा और उसके आने से सब कुछ बदल जाएगा. ये एंट्री जल्द ही होने वाला है. हालांकि ये शख्स कौन है इसके बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कृष खुद को एक ऐसे सिचुएशन में पाता है, जिसकी वजह से वह परेशान हो जाता है. वह बिना बताए किसी को लंदन भागने का प्लान करता है. वह अपना बैग पैक करता है, लेकिन उसके प्लान के बारे में अरमान को पता चल जाता है. अरमान उसे स्थिति का सामना करने के लिए कहता है. हालांकि कृष अपने भाई की बात ना मानकर अपने पिता संजय की सलाह मानता है. कृष और अरमान के बीच स्थिति खराब हो जाती है. दादी सा कृष को अरमान से माफी मांगने के लिए कहती है.