Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पुराने रोहित ने रिप्लेस होने पर तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- लोग नये किरदार को…
राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में अब शिवम खजूरिया की जगह रोमित राज नजर आ रहे हैं. रोमित नये रोहित के रोल में दर्शकों को इम्प्रेस करने में लगे हुए है. अब रोमित द्वारा रिप्लेस करने पर शिवम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | July 21, 2024 2:50 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता में रोमित राज ने शिवम खजूरिया की जगह ले ली है. लीप के बाद रोमित नये रोहित के रोल में दिख रहे हैं. हालांकि शिवम के फैन रोमित के आने से थोड़े खुश नहीं है. वहीं, रोमित को यकीन है कि फैंस उसे स्वीकार कर लेंगे. रोहित के आने से पोद्दार हाउस में हलचल मच गई है. सबने सोच लिया था कि रोहित कभी वापस नहीं आएगा, लेकिन वो वापस आ गया. रोहित के आने से रूही भी आ गई है. हालांकि रोहित को लगता है कि अरमान ने उसे धोखा दिया है और अपने और रूही के रिश्ते के बारे में उसे बताया नहीं था. वहीं, शिवम ने रोमित के द्वारा रिप्लेस करने पर बात की.
शिवम खजूरिया ने कही ये बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवम खजूरिया का किरदार रोहित कुछ महीनों तक ही दिखाया गया था. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में रिप्लेस होने पर रिएक्ट किया है. शिवम ने कहा, “राजन सर ने मेरे लिए कुछ अच्छा प्लान किया है. मैं अपने रोल रोहित को मिस करने वाला हूं.” साथ ही एक्टर ने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग नये किरदार को भी उतना ही प्यार दे, जितना उन्हें मिला है. शिवम ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि वो जल्द ही कोई खुशखबरी देंगे.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रोहित के आने से रूही का पोद्दार हाउस आने का रास्ता साफ हो गया. वहीं, अभीरा और अरमान की शादी दादी सा ने रोक दिया. दादी सा नहीं चाहती अभीरा की शादी आरमान से हो. दादी सा को हार्ट अटैक आ गया था और ऐसे में अरमान, अभीरा से शादी नहीं रक पाया. अरमान ने अभीरा के सामने शादी करने का प्रप्रोजल रखा. अभीरा दादी सा का दिल दुखाकर पोद्दार हाउस की बहू नहीं बनना चाहती. दादी सा शर्त रखती है कि अभीरा पोद्दार हाउस में नहीं रहेगी, तभी वो घर आएगी. ऐसे में अभीरा फिर से आउटहाउस में रहने का फैसला लेती है.