Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित के रोल में शिवम खजूरिया को रोमित राज ने किया रिप्लेस, एक्टर बोले- उनकी एंट्री टीआरपी चार्ट में…

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा धमाका होने वाला है. रोहित की शो में वापसी होगी और एक नया टर्न देखने मिलेगा. रोहित का रोल शिवम खजूरिया निभाते हैं, लेकिन अब उन्हें एक दूसरा एक्टर रिप्लेस कर रहा है.

By Divya Keshri | July 16, 2024 8:44 AM
feature

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुछ महीने पहले लीप आया था. समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी के साथ लीप के बाद की कहानी शुरू हुई थी, लेकिन शहजादा को मेकर्स ने शो से बाहर निकाल दिया. शहजादा की जगह रोहित पुरोहित ने ली और कहानी आगे बढ़ गई. अब सुनने में आ रहा कि एक और किरदार को रिप्लेस कर दिया गया है. शिवम खजूरिया ने रोहित पोद्दार का रोल प्ले किया था और अब उनकी जगह रोमित राज ने ले ली है. इसपर शिवम ने बात की है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी रोहित की एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अभीरा, अरमान और रूही की कहानी दिखाई गई. अरमान और रूही को एक-दूसरे से प्यार होता है, लेकिन अरमान की शादी अभीरा से हो जाती है. रूही की शादी अरमान के भाई रोहित से हो जाती है. हालांकि रोहित को पता चलता है कि रूही उसके भाई से प्यार करती है और वो घर छोड़ कर चला जाता है. अभी तक पोद्दार परिवार ने उसे मरा हुआ मान लेता है. फाइनली रोहित की शो में फिर से वापसी हो रही है और ये जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से एक बार फिर से अरमान-अभीरा हुए आमने-सामने, दादी सा ने चली बड़ी चाल

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी

शिवम खजूरिया को रोमित राज ने किया रिप्लेस

खबर है कि रोहित पोद्दार के रोल में शिवम खजूरिया की जगह रोमित राज लेंगे. इसपर बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए शिवम ने सच्चाई बताई. उन्होंने कहा, “मैं बातचीत कर रहा था और जल्द ही कुछ बेहतर होगा. मैं रोमित भाई को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि उनकी एंट्री टीआरपी चार्ट में धमाल मचाएगी. मैं अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बाद में अपडेट दूंगा.” अब रोहित की जल्द ये रिश्ता क्या कहलाता है में वापसी होगी, इतना तो तय है. उनके आने से कहानी में क्या टर्न आएगा, ये देखने लायक होगा.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा का धूम-धाम से पोद्दार हाउस में स्वागत करेगा अरमान, दादी सा को आएगा हार्ट अटैक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version