Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को बर्बाद करने के लिए संजय बुन रहा षड्यंत्र, पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा ये शख्स
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रोहित हर बात पर रूही पर गुस्सा हो जाता है. रूही भी उसकी बातों का इस बार तगड़ा जवाब देती है. वहीं, दादी सा को लग रहा कि रोहित फर्म संभाल नहीं पा रहा.
By Divya Keshri | July 30, 2024 10:12 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. अभीरा हर संभव प्रयास कर रही, ताकि रोहित और अरमान का बॉन्ड ठीक हो जाए. कबड्डी मैच के पीछे भी अभीरा का यही मकसद था कि रोहित सारी पुरानी बात भूल जाए और अरमान को अपना लें. वहीं, रूही का ड्रामा खत्म नहीं होता. रूही, अरमान को पाने में लगी है और इस वजह से वो रोहित को नाराज करती रहती है. दादी सा भी अरमान और अभीरा की जिंदगी में नयी-नयी दिक्कतें लाती रहती है.
रूही ने रोहित को दिया करारा जवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रोहित, रूही से नाराज है क्योंकि उसने अपने और अरमान के रिश्ते के बारे में उसे कुछ नहीं बताया. इस बात के लिए रोहित बात-बात पर रूही पर गुस्सा करता रहता है. हालांकि रूही का सब्र टूट गया और उसने रोहित को करारा जवाब दिया. रूही, रोहित से कहती है कि वो कायर है जो अपनी शादी में आई पहली प्रॉब्लम को जानकर घर छोड़कर भाग गया. साथ ही वो उसे बताती है कि अब वो अपने घर लौट जाएगी. वो सिर्फ उसके लिए पोद्दार हाउस आई थी. अब जब वो पूरी तरह से ठीक हो गया है तो वो गोयनका हाउस चली जाएगी.
वहीं, दादी सा और संजय बात करते हैं कि रोहित फर्म और क्लाइंट्स को अच्छे से संभाल नहीं पा रहा. दादी सा कहती है अरमान जिस तरह से सबकुछ संभालता था, रोहित वैसा नहीं कर पा रहा. दादी सा को फर्म को लेकर चिंता सताती है. वहीं, संजय, काजल से बात करता है कि वो चाहता है कि अभीरा और अरमान की शादी हो जाए और दोनों दूर चले जाए. दोनों पास आएंगे तो दादी सा उन्हें पोद्दार हाउस से दूर कर देगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि संजय कहता है कि वो चाहता है कि रूही भी रोहित को छोड़ कर चली जाए और इसका सारा दोष रोहित के सिर आए. ऐसे में अरमान और रोहित दोनों ही पोद्दार हाउस से बाहर हो जाएंगे. उसके बाद पोद्दार फर्म उसे मिल जाए.