Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आया 5 महीने का लीप, अभीरा-रूही में से कौन खोएगा अपने बच्चे को
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि साधु बाबा ऐसी भविष्यवाणी करते हैं, जिसे सुनकर दादी सा और विद्या काफी घबरा जाती है. दूसरी तरफ अभीरा की तबीयत खराब हो जाती है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट में कराया जाता है.
By Divya Keshri | November 6, 2024 10:24 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी फिलहाल रूही और अभीरा पर फोकस्ड है. दोनों मां बनने वाली है. रूही को अभीरा के अजन्मे बच्चे से जलन होती है और वह नहीं चाहती कि पोद्दार हाउस में उसे कम अटेंशन मिले. वहीं, सीरिलयल में पांच महीने का लीप आ गया है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि कावेरी और विद्या, अभीरा और रूही के पैरों के निशान एक कपड़े पर लेती है. उस कपड़े को वह एक साधु बाबा को देती है, ताकि वह उनकी दोनों बहू को आशीर्वाद दें.
ऐसा क्या कहेंगे साधु बाबा, जिसे सुनकर चौंक जाएगी कावेरी
साधु बाबा उस कपड़े को देखते है और फिर परेशान हो जाएंगे. कावेरी उन्हें परेशान देखकर सवाल करती है. साधु बाबा भविष्यवाणी करते हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं में से एक को दुर्भाग्य का सामना करना होगा. ये सुनकर विद्या और कावेरी चौंक जाती है. इसका मतलब है कि अभीरा और रूही दोनों में से किसी एक के बच्चे के साथ बड़ा हादसा होगा.
किस बात को लेकर अभीरा हुई परेशान
अभीरा को लगता है कि वह अपने बच्चे की मूवमेंट फील नहीं कर पा रही है. इस बारे में वह अरमान को बताती है. अरमान उसे अस्पताल लेकर जाता है. अभीरा के मन में क्या-क्या ख्याल आने लगते हैं. क्या पुजारी की भविष्यवाणी सच होगी.
आने वाले एपिसोड में किया दिखाया जाएगा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा के अस्पताल में एडमिट होने के बाद रूही लापता हो जाती है. विद्या को घबराहट होने लगती है. रोहित को पता चलता है कि वह साधु बाबा से मिलने गई है. वहीं, रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा, जिसके बाद उसके और उसके बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी.