Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आएगा एक और लीप, सरोगेसी ट्रैक से बदलेगी अभीरा और अरमान की जिंदगी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप से पहले शो में दिखाया जाएगा कि मनीष, अरमान की मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसकी हेल्प नहीं लेता.
By Divya Keshri | March 13, 2025 9:47 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा अब पोद्दार हाउस में नहीं रहते. दोनों पोद्दार हाउस छोड़ चुके हैं और अपनी जिंदगी को सुधारने में लगे है. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो में तीन महीने का लीप आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा मां नहीं बन पाने के दुख से उबर नहीं पा रही. अभीरा काफी परेशान होती है और अरमान उसका सपोर्ट सिस्टम बनता है. अभीरा अपने मां ना बन पाने का दुख अरमान से शेयर करती है.
अभीरा और अरमान चुनेंगे IVF का ऑप्शन
अभीरा और अरमान IVF का ऑप्शन चुनते हैं. हालांकि ये सफल नहीं हो पाता और अभीरा के मां बनने का सपना टूट जाता है. वह टूट जाती है. डॉक्टर दोनों को सरोगेसी का ऑप्शन देते हैं, ताकि वह माता-पिता बन पाए. अरमान और अभीरा ये जानकर दुविधा में पड़ जाते हैं और फैसला नहीं ले पाते. क्या ये फैसला उनकी जिंदगी में नया टर्न लाएगा. वह सरोगेसी के लिए किसे चुनेंगे. क्या ये शख्स उनकी जिंदगी में खुशियां लाएगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीष अपने प्रभाव से अरमान की मदद करने की कोशिश करता है. अरमान उसकी मदद लेने से मना कर देता है और अभीरा उसके फैसले में उसका साथ देती है. शिवानी इस मुश्किल घड़ी में अरमान और अभीरा को एक-दूसरे का साथ कभी ना छोड़ने के लिए कहती है. अरमान सोचता है कि अभीरा उसकी लाइफ में है और वह काफी लकी है. अरमान, पोद्दार परिवार से अभीरा और शिवानी की रक्षा करने की कसम खाता है.