Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: लीप के बाद इस शख्स की होगी री-एंट्री, अभीरा होगी खुश… तो अरमान होगा शॉक्ड
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. लीप के बाद अरमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया है और उसने मायरा के लिए गीतांजलि से शादी कर ली है. इधर अभीरा भी अंशुमन के साथ घर बसाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच खबर है कि अभीर की एंट्री होने वाली है.
By Ashish Lata | July 8, 2025 8:02 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: स्टार प्लस का लंबे समय से चल रहा और लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी मनोरंजक कहानी और भावनात्मक उतार-चढ़ाव के साथ दर्शकों को बांधे रखता है. शो ने हाल ही में सात साल का लीप लिया था. जिसके बाद स्टोरीलाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए. लीप के बाद गायब हुए किरदारों में चारु और अभीर शामिल थे. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब खबर है कि अभीर जल्द ही री-एंट्री करने के लिए तैयार हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीर की होगी एंट्री
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक अभीर का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहित परमार जल्द ही कलाकारों के साथ शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. इससे पहले कहानी में दिखाया गया था कि अभीर चारु के साथ विदेश में रह रहा है. दोनों की फिलहाल शादी नहीं हुई है. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में मोहित परमान की एंट्री कैसे होती है. शो में और भी ड्रामा, इमोशन और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने की उम्मीद है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में अभीरा और अरमान के रिश्ते को दिखाया गया. जहां अरमान गीतांजलि से सगाई कर चुका है और उदयपुर लौट आया है. हालांकि उसने अभी तक पूकी की सच्चाई अभीरा को नहीं बताई है. गीतांजलि भी नहीं चाहती है कि ये बात पता चले. उसे डर है कि कहीं वह अरमान और अभीरा को खो देगी. इधर अरमान की ओर से जलील होने के बाद अभीरा आगे बढ़ने का फैसला करती है. वह अंशुमन संग सगाई करती है. दादीसा दोनों के शादी की तारीफ भी तय करने की कोशिश करती है.