Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के बाद ये शख्स बनेगा अभीरा का दुश्मन, छीन लेगा उसकी खुशी, अरमान मारेगा अभीर को थप्पड़

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मनीष, अभीर की सच्चाई अभीरा और अरमान को बता देगा. अभीर को इस बात पर यकीन नहीं होगा. हालांकि अभीरा अपने भाई को देखकर भावुक हो जाएगी.

By Divya Keshri | December 3, 2024 8:46 AM
feature

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान को जब पता चलेगा कि चारु के कमरे में अभीर है, तो उसे काफी गुस्सा आता है. अरमान, अभीर को थप्पड़ मार देता है. अभीर के लापरवाह व्यवहार के कारण माधव उसे गिरफ्तार करवा के जेल में बंद करवा देता है. माधव, अभीर और अरमान को एफआईआर पंजीकरण के पेपर्स पर साइन करने के लिए बुलाता है. अरमान पेपर्स पर साइन कर देता है और अभीरा भी साइन करने वाली होती है.

अभीरा को अपनी बहन नहीं मानेगा अभीर

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा के साइन करने से पहले मनीष उसे रोक लेता है. मनीष के ऐसे रोकने के पीछे की वजह अभीरा पूछती है. मनीष बताता है कि अभीर उसका भाई है. ये सच्चाई जानकर अभीर और अभीरा के होश उड़ जाते हैं. अभीर जब जेल से छूटता है तो अभीरा उसे गले लगाने की कोशिश करती है. अभीर पीछे हट जाता है और उससे कहता है कि वह उसका भाई नहीं है. अभीर कहता है उसका उससे कोई कनेक्शन नहीं है. अभीर की बातें अभीरा को चुभ जाती है और उसे बुरा लगता है.

घर आते ही अभीर करेगा ये बड़ा खुलासा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर का स्वागत पोद्दार और गोयनका परिवार करते हैं. उसके आने से दोनों परिवार काफी खुश है. अभीर, दक्ष की सच्चाई पूरे परिवार को बताता है. समारोह के दौरान अभीर, दक्ष को लेकर रूही को दे देता है. वह बताता है कि रूही ही दक्ष की असली मां है. सारे परिवार वाले शॉक्ड हो जाते हैं. रूही अपने बच्चे के मिलने से खुश हो जाती है और अभीरा सदमे में चली जाती है. अभीर कहता है अगर किसी को उसकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा तो वह अरमान से इस बारे में पूछ सकते हैं.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में हुई अक्षरा के बेटे की एंट्री, अपने भाई के बारे में ऐसे जानेगी अभीरा, होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आर्यन पोद्दार ने शो को नहीं कहा अलविदा, इस वजह से सीरियल से गायब है मंथन सेठिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version