Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इन 2 लोगों को खूब पीटेगी अभीरा, अरमान की इस चीज को बचाने के लिए लगाएगी जान की बाजी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादी सा अभीरा को एक बड़ी जिम्मेदारी देगी. अभीरा इसे लेकर काफी परेशान हो जाएगी और रूही इस बात का फायदा उठाएगी.
By Divya Keshri | August 20, 2024 10:28 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के हालिया एपिसोड्स में फुल ऑन ड्रामा दिखाया जा रहा है. अरमान और अभीरा की शादी के लिए दादी सा ने रोहित की वजह से हामी भरी है. रोहित चाहता है दोनों की शादी हो जाए और रूही का ध्यान अरमान से हट जाए. रूही इस शादी से खुश नहीं है और इसे तोड़ने की भरपूर कोशिश कर रही है. ऐसे में रूही ने दादी सा के दिमाग में अभीरा का नाम बदलने का आइडिया डाल दिया. अब दादी सा अभीरा के नाम बदलने पर अड़ गई है.
दादी सा ने उठाया बड़ा कदम
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा दादी सा से उसका नाम नहीं बदलने के लिए कहेगी. हालांकि दादीसा उससे कहेगी अगर वो अपने बड़ों का कहना नहीं मानेगी तो वो एक अच्छी बहू कैसे बनेगी. दादी अभीरा को जिम्मेदार बनाने का फैसला करेगी और उसे सगाई की महंगी रिंग संभालने के लिए कहेगी. अभीरा नहीं चाहती है वो इतनी महंगी रिंग अपने पास रखें. अभीरा घरवालों और अरमान को महंगी रिंग उसके लिए नहीं लेने के लिए कहेगी.
अभीरा के मना करने के बाद भी सारे घरवाले उसके लिए महंगी रिंग लेते है. दादी सा उसे रिंग सगाई के दिन तक संभाल कर रखने कहती है. अभीरा परेशान हो जाती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दो चोर रिंग चुराने आएंगे तो इससे कहानी और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी. अरमान की रिंग बचाने के लिए अभीरा उन चोरों को खूब मारेगी. ऐसा लगता है कि रूही ने ही चोरों को भेजा होगा, ताकि अंगूठी चोरी हो जाए और दादी सा ये शादी रोक दे. साथ ही अभीरा को गैरजिम्मेदार भी कहें.