Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही ने नहीं इस करीबी शख्स ने किया अभीरा को किडनैप, अरमान के सामने किया कुबूल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा का मंदिर में इंतजार करता है. शादी में शामिल होने के लिए रोहित और रूही भी मंदिर आते हैं, लेकिन अभीरा नहीं आती.
By Divya Keshri | August 13, 2024 12:05 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अरमान ने अब फैसला कर लिया है कि वो अभीरा से शादी करेगा. भले ही इस शादी के लिए दादीसा राजी ना हो. अरमान पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला करता है और एक नया घर लेता है. इसके बारे में रूही दादी सा को बता देती है. इस नये घर में अरमान, अभीरा के साथ अपनी जिंदगी शुरू करना चाहता है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नये घर को लेकर दादी सा और अरमान के बीच तीखी बहस होती है. दादीसा अभीरा के परवरिश पर सवाल उठाती है और उसे बुरा-भला कहती है.
मंदिर नहीं पहुंचती है अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को एक लाल दुपट्टा देता है और कहता है वो उसका मंदिर में इंतजार करेगा. अरमान कहता है अगले दिन वो उसका वेट करेगा. वो पोद्दार हाउस छोड़ देता है और सभी शॉक्ड हो जाते हैं. प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि मंदिर में अरमान और अभीरा की शादी के लिए मनीषा चाची, माधव और मनीष आते हैं. इसके अलावा रोहित और रूही भी इस शादी में शामिल होने के लिए आता है. हालांकि सभी अभीरा का इंतजार करते हैं, लेकिन वो नहीं आती.
अरमान, अभीरा को फोन करता है और उसे पता चलता है कि वो किडनैप हो गई है. अरमान पोद्दार हाउस आता है और दादी सा से उसके बारे में पूछता है. दादी सा उसे बताती है कि उसने ही अभीरा को किडनैप किया है, क्योंकि वो उन दोनों की शादी नहीं होने देगी. अरमान शॉक्ड हो जाता है. अरमान दादी सा से पूछता है कि उसे क्या चाहिए. क्या अभीरा को बचाने के लिए दादी सा के खिलाफ अरमान उठाएगा एक बड़ा कदम. क्या दादी सा अपने प्लान से अरमान और अभीरा को दूर कर पाएगी. क्या होगा आगे.