Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: शो में ‘अनुपमा’ का ये स्टार लेगा एंट्री, अरमान-अभीरा की शादी में रूही करेगी नया हंगामा
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अनुपमा की एंट्री होने वाली है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान की शादी वाला ट्रैक चल रहा है. रोहित ने दादी सा उनकी शादी करवाने की मांग की है.
By Divya Keshri | August 10, 2024 8:47 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है और इसमें एक नया ट्विस्ट देखने मिलेगा. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान शादी करना चाहते हैं, लेकिन दादी सा इसके लिए मान नहीं रही. वहीं, रूही तो वापस पोद्दार हाउस आ गई है, लेकिन वो रोहित के लिए नहीं बल्कि अरमान के लिए आई है. रूही का सारा ध्यान अरमान पर है और उसने इस वजह से ही यूएस जाने का प्लान ड्राप किया. रूही उसी रेस्टोरेंट में रोहित के साथ डेट पर गई, जहां अरमान और अभीरा थे. वो उन दोनों की डेट खराब करने की कोशिश करती है.
शादी की बात से परेशान है अरमान और अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादी सा रोहित को फर्म का हेड बनाने का फैसला करेगी. हालांकि रोहित इसके लिए मना कर देता है और दादी सा के सामने एक शर्त रखता है. शर्त के अनुसार दादी सा को अरमान और अभीरा की शादी करवानी होगी. दादी सा को उसकी बात माननी होगी, नहीं तो रोहित फर्म का हेड नहीं बनेगा. रूही इस फैसले से काफी शॉक्ड है. अरमान और अभीरा इस बात से परेशान है कि दादी सा ने रोहित की वजह से उसकी शादी के लिए हां कहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी अनुपमा की एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा को लगता है कि इसकी वजह से उनके फ्यूचर में दिक्कत होगी. इसी सोच में वो लोग अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली की मदद लेंगे. अनु उन दोनों को समझाएगी शादी कैसी होती है. वो अरमान और अभीरा को शादी करने का फैसला लेने में हेल्प करेगी. क्या अरमान और अभीरा की शादी होगी. क्या रूही उनकी शादी तोड़ने के लिए कोई खतरनाक प्लान बनाएगी. क्या होग आगे.