Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, रोमित राज और गर्विता साधवानी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. जहां पिछले दिनों हमने अभीरा और अरमान की शादी होते हुए देखी. रूही की तमाम साजिशों के बाद भी अभिमान एक हो गए. हालांकि विलेन बनकर विद्या ने उन्हें श्राप दिया और कहा कि दोनों कभी खुश नहीं रह पाएंगे. इसका असर कपल के रिश्ते पर भी पड़ा.
अक्षरा की बेटी है अभीरा, रूही को पता चली सच्चाई
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि पोद्दार परिवार को फाइनली पता चल जाता है कि अभीरा अक्षरा की बेटी और मनीष गोयनका उनके नाना है. संजय ने साजिश रचते हुए हर किसी को ये बता दिया. इस बात को सुनकर रूही बुरी तरह टूट गई और अभीरा से नफरत करने लगी कि वो अपनी मां आरोही का कातिल अक्षरा को मानती है. रूही परेशान हो जाती है और जोर-जोर से रोने लगती है. वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है, जबकि रोहित उसे शांत करने की कोशिश करता है. अभीरा दरवाजा पीटती रहती है, लेकिन रूही उसे जाने के लिए कहती है. अरमान अपनी पत्नी का सपोर्ट करता है और कहता है कि मुझे तुमपर विश्वास है.
रूही ने परिवार के सामने रखी ये शर्त
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रीकैप में हमने देखा कि रूही पोद्दार परिवार के सामने एक शर्त रखती है. वह कहती है कि या तो वह नहीं तो अभीरा इस घर में कोई एक ही व्यक्ति रह सकता है. विद्या रूही का सपोर्ट करती है. वह कहती है कि मेरी बहू बिल्कुल सही है और रूही-रोहित उसका परिवार हैं न कि अरमान और अभीरा. वह कावेरी के साथ भी बड़ी लड़ाई में फंस जाती है.
Yes, Dadisa, yes, go, queen, go and put this devil in her right place and throw her out of the house,this is the least she deserves👏🏻🔥😏
— Nagat 🦋 Libya (@nagat_attaher) October 8, 2024
Oh God, the way Dadisa was shouting at Vidya is music to my ears and very satisfying 😌#Yrkkh #Yrkkh4 #abhimaan
pic.twitter.com/D7n6ZhOFdE
विद्या को घर से बाहर निकाल देगी कावेरी
हालांकि कावेरी इस बार हार नहीं मानेगी. वह गुस्सा हो जाएगी और विद्या को घर छोड़ने के लिए कहती है. वह गुस्से में विद्या से अपना बैग पैक करने और अपने परिवार यानी रूही और रोहित के साथ जाने के लिए कहती है. विद्या भी काफी गुस्से में है और पोद्दार हवेली छोड़ने का फैसला करती है. दरअसल पिछले कुछ समय से कावेरी विद्या से काफी नाराज हैं, क्योंकि वह अजीब व्यवहार कर रही हैं. विद्या परेशान थी, क्योंकि अरमान ने यह जानते हुए भी कि वह कभी पिता नहीं बन पाएगा, अभीरा से शादी करने का फैसला किया.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में