Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के पोद्दार हाउस आने का मकसद आया सामने, रोहित नहीं इस पर है उसकी नजर
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही के पोद्दार हाउस आने से रोहित खुश नहीं है. रोहित उसे दूसरा मौका नहीं देना चाहता है, लेकिन रूही उससे बार-बार माफी मांग रही है.
By Divya Keshri | August 6, 2024 12:27 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का आज रात का एपिसोड मजेदार होने वाला है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि मंगला गौरी पूजा के दौरान रूही की एंट्री होती है. रूही, रोहित को गले लगाती है और उससे उसकी जिंदगी में वापस आने के लिए कहती है. साथ ही शादी को दूसरा मौका देने के लिए कहती है. मनीष, स्वर्णा से पूछता है उसने रूही को क्यों भेजा. इसपर स्वर्णा कहती है, उसे जो सही लगा उसने वहीं किया. कावेरी की फ्रेंड कहती है रूही और अभीरा को साथ में डांस करना चाहिए. कावेरी कहती है रूही के सामने अभीरा को कोई नहीं देखेगा.
रूही से रोहित से मांगी माफी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दरा हाउस में जब रोहित तलाक के पेपर्स पर साइन करने वाला होता है, तभी वहां रूही आ जाती है. रोहित उससे कहता है जब उनके बीच प्यार ही नहीं रहा, तो उनके शादीशुदा होने का क्या फायदा. वहीं, अरमान और अभीरा साथ में खाना खाकर अपना फास्टिंग तोड़ता है. रूही, रोहित से माफी मांगती है और कहती है वो उसे खोना नहीं चाहती. उसने अपनी लाइफ में बहुत लोगों को खो दिया है और उसे नहीं खो सकती. रोहित उसकी बातों पर भरोसा नहीं करता और चला जाता है.
अरमान और अभीरा, रूही से वापस पोद्दार हाउस में आने को लेकर सवाल करते हैं. रूही उनसे कहती है, उन्हें ये सवाल पूछने का कोई हक नहीं है. सुरेखा भी रूही से ये सवाल करती है और इसपर रूही जवाब देती है कि वो पोद्दार हाउस सिर्फ रोहित के लिए आई है. रूही, रोहित से कहती है वो सोफ पर सो जाएगी और उसे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही हिंट देती है कि वह अरमान को पाने के लिए पोद्दार हाउस आई है. वो उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकती है.