Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान से माफी मांगती है विद्या, ये शख्स बीच में आकर बनेगा विलेन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि विद्या अरमान से मिलने का फैसला करती है. वह उससे माफी मांगती है. हालांकि दादीसा बीच में आ जाती है.
By Ashish Lata | March 10, 2025 6:11 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो का मौजूदा ट्रैक अभीरा और अरमान के इर्द-गिर्द घूमता है, जो पोद्दार हाउस की विरासत को पीछे छोड़कर एक चॉल में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं. विद्या की हरकतों के बारे में जानने के बाद अरमान को दुख होता है और वह अपनी जैविक मां शिवानी के साथ घर छोड़ने का फैसला करता है. अरमान और अभीरा दोनों ही अपनी नई जिंदगी के हिसाब से ढलने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, उन दोनों के बीच प्यार अभी भी पनप रहा है.
विद्या से मिलने के लिए राजी हो जाता है अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि विद्या अरमान से मिलने की गुजारिश कर रही है और अभीरा अरमान की तकलीफ और विद्या की भावनाओं के बीच उलझी हुई है. हालांकि, वह इस बारे में अरमान से बात करने का फैसला करती है, जिससे अरमान को दुख पहुंचता है और उन दोनों के बीच बहस हो जाती है. हालांकि, बाद में, अरमान आखिरकार विद्या से मिलने के लिए राजी हो जाता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक में हम देखेंगे अरमान और अभीरा एक मंदिर में विद्या से मिलने का फैसला करते हैं. विद्या अरमान से अपने किए की माफी मांगती है. पोद्दार हाउस छोड़ने के कुछ दिनों बाद जब वे दोनों एक इमोशनल पल शेयर करते हैं, तो दादी सा इसे देखती हैं. वह विद्या के पास आती हैं और उसे अरमान से माफी न मांगने के लिए कहती हैं. वह कहती हैं कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. दादी सा के शब्दों से अरमान, अभीरा और विद्या को गहरा दुख पहुंचता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिका में हैं.