Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सड़क पर ही अभीरा को बेइज्जत करेगा ये शख्स, देखता रह जाएगा अरमान, सामने आया नया प्रोमो
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि विद्या, आरके और अभीरा को साथ में देखकर काफी गुस्सा हो जाती है. वह उसे सड़क पर ही खरी खोटी सुनाने लगती है. अरमान भी वहां मौजूद होता है.
By Divya Keshri | January 28, 2025 12:22 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में आरके, अरमान, अभीरा और विद्या नजर आ रही है. प्रोमो में दिखाया गया कि अभीरा मंदिर के पास खड़ी होती है. आरके के जैकेट पर कुछ लगा होता है, जिसे अभीरा हटाती है. ये विद्या देख लेती है और उसे काफी गुस्सा आ जाता है. विद्या को लगता है कि अभीरा और आरके के बीच कुछ चल रहा है. ये सोचकर वह अभीरा को बहुत बुरा-भला कह देती है. अभीरा सबुकछ चुप चाप सुन लेती है.
अभीरा पर गुस्सा करेगी विद्या
विद्या गुस्से में अभीरा से कहती है कि, मेरा बेटा तुम्हारी यादों को संभालकर रख रहा है. अकेले टूट रहा है और यहां तुमने नए लड़के को भी फंसा लिया. कम से कम अलग होने तक का तो वेट कर लेती. अभीरा और आरके ये बातें सुनकर चौंक जाते हैं. अभीरा की आंखों में आंसू आ जाते हैं. तभी वहां अरमान आ जाता है और अपनी मां को वहां से ले जाने लगता है. विद्या अपने बेटे से कहती है कि ‘तू इससे प्यार करता है न? अभी भी प्यार करता है न? तेरे दिल में इसके लिए अभी भी जगह है ना, लेकिन इसके दिल में तेरा ख्याल भी नहीं है अरमान.’ अभीरा उनसे कुछ कह नहीं पाती.
I need shivani to come back and make this hags life miserable so Armaan lies and gets her license cancelled and she’s supposed to be crying after him ? #yrkkh pic.twitter.com/boiwk1TiB2
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीर पोद्दार परिवार के सामने चारु से शादी करने का अपना फैसला बताता है. कावेरी काफी गुस्सा हो जाती है. कियारा को समझ नहीं आता कि अभीर उससे प्यार कैसे नहीं कर सकता. वह चारु की तरह कपड़े पहनती है और तैयार होती है. चारु उसे शांत कराने की कोशिश करती है. दूसरी तरफ कावेरी कहती है कि चारु और कियारा को अभीर के आगे से बढ़ना चाहिए. विद्या कहती है कि दोनों में से किसी की भी शादी अभीर से नहीं होनी चाहिए.