Bigg Boss 17 में एंट्री लेने से पहले यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल ने की ढेर सारी शॉपिंग, कहा- ये सब काफी

सलमान खान 'बिग बॉस 17' के साथ अपनी जोरदार वापसी कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 15 अक्टूबर को होगा. फैंस सीजन को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल बिग बॉस में जाने के लिए खरीददारी करती दिखाई दे रही हैं.

By Ashish Lata | October 12, 2023 5:53 PM
feature

सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अब एक बार फिर 17वां सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो के लिए सेट मुंबई की फिल्म सिटी में पहले ही तैयार किया जा चुका है. यह शो, जो हर सीज़न में अपने अलग-अलग ट्विस्ट के साथ आने के लिए जाना जाता है, इस साल ये सीजन दिल, दिमाग और दम’ के इर्द-गिर्द घूमेगा. जहां कई हाई-प्रोफाइल स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के हालिया समापन में एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीती, जबकि अभिषेक मल्हान फर्स्टरनरअप रहे. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फिनाले को 23 मिलियन लोगों ने लाइव देखा. 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइनें खुलने के बाद 250 मिलियन वोट प्राप्त हुए. इस बार सिंगल वर्सेज कपल के बीच मुकाबला होने वाला है. धीरे-धीरे कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ रही है. कहा तो ये भी जा रहा है, जिसमें पिछले सीजन में बिग बॉस घरवालों के साथ खेल रहे थे, वहीं इसबार वह कुछ प्रतियोगियों के साथ पक्षपात करेंगे और कुछ के गेम को स्ट्रॉंग करेंगे. अब खबरें हैं कि एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट बन सकती हैं. इसके अलवा यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी रियालिटी शो में जाने के लिए एक्साइटेड दिख रही हैं. साथ ही वह शॉपिंग भी करती नजर आ रही है.

अरमान मलिक बीवी पायल संग बिग बॉस 16 में लेंगे एंट्री

यूं तो बिग बॉस कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल के साथ घर में एंट्री लेंगे. दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है. कपल कई म्यूजिक वीडियो में भी सामने आ चुके हैं. साथ ही अपने डेली ब्लॉग से दर्शकों का दिल जीतते हैं. बता दें कि अरमान मलिक दो पत्नियों से शादी करने के बाद सुर्खियों में आए थे. अरमान ने पायल को तलाक दिए बिना पहले पायल और बाद में कृतिका से शादी की. तीनों एक छत के नीचे शांति से रहते हैं और अपने नाटकीय वीडियो भी बनाते हैं. अरमान और पायल का एक बेटा भी है. इसके अलावा दोनों की पत्नियां बीते दिनों साथ में प्रेग्नेंट भी हुई थी. जिसके बाद कृतिका ने जहां एक बेटे जैद को जन्म दिया. वहीं पायल ने जुड़वें बच्चों को जन्म दिया. जिसमें एक लड़का और एक लड़की थी. कपल ने दोनों का नाम कियारा और कृष्णा रखा है.

बिग बॉस 17 को लेकर पायल ने की शॉपिंग

बीते दिनो अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल फैमिली फिटनेस पर एक वीडियो अपलोड किया गया. जिसमें पायल ने दिखाया कि उन्होंने 2 लाख की खरीददारी की है. इस शॉपिंग में उन्होंने कई सारे हील्स लिए और साथ ही बहुत मेकअप थे. उन्होंने बताया कि अब आगे ये सब काम आते रहेंगे. पायल इन-दिनों बहुत कुछ खरीद रही है. जिसको लेकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो बिग बॉस 17 की तैयारी कर रही है. इसके अलावा कृतिका इन-दिनों तीनों बच्चों को संभालने की ट्रेनिंग ले रही है.

कौन है अरमान मलिक

अरमान मलिक एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वैसे तो उनका असली नाम संदीप है, लेकिन उनका जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. जब लोगों को उनकी दोनों पत्नियों के बारे में पता चला तो उन्हें प्रसिद्धि मिलने लगी. वह अक्सर ऐसे वीडियो बनाते हैं जिससे आम जनता भड़क जाती है और कई विवादों में उनका नाम अक्सर आता रहता है. अरमान मलिक के माता-पिता के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका एक भाई है जिसका नाम कुलदीप है और उनकी बहनें भी हैं. अरमान ने अक्टूबर 2011 में पायल से शादी की और पायल से उनका एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है. फिर अरमान मलिक ने 13 अक्टूबर, 2018 को कृतिका मलिक से शादी कर ली. कृतिका पायल की दोस्त थी और वह पायल से मिलने उनके घर आई थी, उसे अरमान से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली. आज पायल और कृतिका एक साथ एक ही घर में रहती हैं.

अरमान मलिक यूट्यूब पर हैं काफी ज्यादा फेमस

अरमान मलिक को टिकटॉक पर प्रसिद्धि मिलनी शुरू हुई, जहां उनके लगभग 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बाद में जब टिकटॉक बैन हो गया तो उन्होंने फैमिली फिटनेस नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और आज उनके लगभग 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मलिक परिवार के लगभग हर सदस्य के पास एक यूट्यूब चैनल है, और कुल मिलाकर, उनके पास सात सक्रिय चैनल हैं जहां वे नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते हैं. अरमान मलिक के नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और फिर उनके पास लगभग 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर 1 रिकॉर्ड्स नाम से एक और चैनल है. अरमान मलिक की पत्नियों का टॉक विद पायल एंड कृतिका नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके 234K सब्सक्राइबर हैं. उनके बेटे के पास “चिरायु पायल मलिक” और “चिरायु मलिक शॉट्स” नाम से 2 यूट्यूब चैनल भी हैं और दोनों चैनलों के संयुक्त रूप से लगभग 4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Also Read: Arman Mallik-Payal के अलावा अंकिता लोखंडे सहित ये स्टार्स Bigg Boss 17 में आएंगे नजर, देखें कंटेस्टेंट LIST

बिग बॉस 17 में ये कंटेस्टेंट भी मचाएंगे धमाल

लोकप्रिय टेलीविजन जोड़ी जिसे ‘गुम है किसी के प्यार में’ के स्टार्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव की कथित पूर्व प्रेमिका कीर्ति मेहरा इस साल शो में भाग ले सकती हैं. एक क्लिप में कीर्ति को एक दोस्त से आने वाली अच्छी खबर के बारे में बात करते देखा जा सकता हैय उन्होंने उससे पूछा, “15 तारीख़ को क्या ख़ुश ख़बरी आ रही है?” उन्होंने कहा, “दोस्तों, अभी सिर्फ जाने-माने लोगो को पता है, अभी आप लोगो को भी पता चलेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version