बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव अपने रोस्ट वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते है. एएल्विश का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
रविवार रात जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एल्विश यादव ने एक शख्स को थप्पड़ मार दिया. वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश कुर्सी पर बैठे शख्स को थप्पड़ मार देते है. फिर वो जाने लगते है, लेकिन वो शख्स दोबारा कुछ बोलता है.
That person was intentionally abusing Elvish's mother. #ElvishYadav #ElvishArmy#ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/N5FzwyX9mf
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) February 11, 2024
एल्विश यादव उस शख्स की बात सुनकर वापस लौटते है और तभी उनके टीम के मेंबर उसे पकड़कर वहां से ले जाते है. उनके साथ पुलिस भी नजर आ रहे यह वीडियो द खबरी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है.
एल्विश का वीडियो वायरल होने पर एल्विश ने इसपर रिएक्ट किया और अपना एक ऑडियो स्टेंटमेंट जारी किया. एल्विश ने दावा किया कि उसने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा क्योंकि उसने उसे गाली दी.
#ElvishYadav statement on slap incident. pic.twitter.com/SBauHMIOev
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
एलिवश कहते हैं. भाई, देखो मैटर ये है, ना मुझे शौक है लड़ाई करने का, ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मैं चलता हूं नॉर्मल. और जो फोटो खिंचवाने को कहते है, हम खिंचवाते है आराम से.
एलिवश आगे कहते है. पर, जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, उसको नहीं बख्ता. आप देख सकते हैं, हमारे साथ पुलिस और कमांडो थे. ऐसा नहीं है कि हमने कुछ ग़लत किया है. ये व्यक्तिगत था.
बिगबॉस 17 विनर एल्विश कहते है, उन्होंने मुझ पर व्यक्तिगत कटाक्ष किया, मैंने जाकर उन्हें थप्पड़ मारा. मुझे कोई पछतावा नहीं है. ऐसा ही हूं मैं. उन्होंने गालियां दीं और मैंने अपने स्टाइल में रिएक्ट किया.
एल्विश यादव गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से हासिल की. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 2016 में यूट्यूबिंग शुरू की और कुछ ही समय में उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिलने लगा.
एल्विश वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए. फरवरी 2018 तक यूट्यूब पर उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए और 2019 तक उनके चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में