Baldness Mystery Solved: पिछले साल के दिसंबर महीने में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के कुछ गांव में लोगों के बाल अचानक झड़ने शुरू हो गए. अभी लोग कुछ समझ पाते की एक के बाद एक गांव के बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक के बाल बेतहाशा टूटने शुरू हो गए. इस समस्या की चपेट में बुलढाणा जिले के लगभग 10 गांवों के कई युवा ,किशोर और बुजुर्ग लोग आए , जिस कारण इस बीमारी ने लोगों में भय का माहौल बना दिया था. स्थानीय प्रशासन और हेल्थ एक्सपर्ट्स की टीम एक्टिव हुई और प्रभावित इलाके के मिट्टी, पानी और लोगों के हेयर सैंपल को जांच के लिए भेजा. अब जाकर जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा खाने के लिए इस्तेमाल किया गया गेहूं लोगों के बाल झड़ने का कारण बना. जी हां सही सुना आपने, जांच रिपोर्ट बताता है कि जिस गेहूं को खाने के लिए इस्तेमाल किया गया उसमें सेलेनियम की उच्च मात्रा पाई गई.
संबंधित खबर
और खबरें