चेहरे की रंगत निखारनी है, तो ये डिटॉक्स वॉटर कर देगा कमाल
Beetroot Detox Water:आपको हर दिन अपने लिए अलग-अलग डिटॉक्स वॉटर बनाकर पीना चहिए. ये सिर्फ शरीर कि त्वचा को ही नहीं बल्कि अंदर से भी पूरे तरीके से साफ करता है. इसे बनाना भी काफी आसान है . चलिए आज आपको बताते हैं डिटॉक्स वॉटर बनाने की विधि.
By Prerna | June 27, 2025 8:42 AM
Beetroot Detox Water: सादा पानी तो अब पीते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि डिटॉक्स वॉटर के कितने फायदे हैं. अगर आप आज से ही डिटॉक्स वॉटर पीना शुरू करते हैं तो आपके शरीर में इतने सारे बदलाव होंगे जो आपको खुद देखने से नहीं पता चलेगा लेकिन अगर कोई ओर देखेगा तो जरूर पता चलेगा. आपको हर दिन अपने लिए अलग-अलग डिटॉक्स वॉटर बनाकर पीना चहिए. ये सिर्फ शरीर कि त्वचा को ही नहीं बल्कि अंदर से भी पूरे तरीके से साफ करता है. इसे बनाना भी काफी आसान है . चलिए आज आपको बताते हैं डिटॉक्स वॉटर बनाने की विधि.
डिटॉक्स वॉटर सामग्री
1 नींबू
1 चुकंदर
5 – 6 पुदीना के पत्ते
1 लीटर ठंडा पानी
1 छोटी चम्मच शहद
कैसे करें तैयार
सबसे पहले चुकंदर के छिलकों को उतार कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे.
इसके बाद एक कांच की बोतल में पानी डालकर इसमें कटे हुए चुकंदर डालेंगे.
नींबू को भी छोटे -छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और इसे भी पानी के अंदर डाल देंगे.
अब इसमें पुदीने के पत्ते और शहद डालेंगे. फिर इसे अच्छे से मिला लेंगे.
अब इसे फ्रिज में 4-5 घंटे के लिए रख देंगे.
सुबह होने के बाद इसे छान कर पूरे दिन इसे पीते रहेंगे.