Benefits Of Cumin Water: पाचन, वजन और हाई बीपी को कंट्रोल में रखता है जीरा का पानी, जानिए पूरी डिटेल

Benefits Of Cumin Water: सुबह खाली पेट जीरा का पानी पीने से अनेकों फायदे होते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं...

By Shweta Pandey | May 16, 2024 3:44 PM
feature

Benefits Of Cumin Water: जीरा आपको हर भारतीय किचन में मिल जाएगा. यह न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि सेहत क लिए भी जीरा काफी फायदेमंद होता है. आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे जीरा का पानी पीने के फायदों के बारे में. दरअसल जीरा में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि एंटी-इन्फ्मेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण जीरे में होते हैं.

पाचन को दुरुस्त रखें

जीरा का पानी अगर आप सुबह खाली पेट पीते हैं तो यह आपके पाचन को दुरुस्त रखने का काम करता है. इसमें मौजूद गुण, एसिडिटी, अपच और पेट दर्द की समस्या से निजात दिलाता है. इसके साथ ही पेट से जुड़ी कई समस्याओं से लड़ने में मदद करता है.

वजन कम करने में

सुबह खाली पेट जीरा का पानी पीने से वजन तेजी से कम किया जा सकता है. हालांकि आपको रोजाना जीरा का पानी पीना पड़ेगा. तब जाकर आपका वजन कम होगा.

इम्युनिटी बढ़ाने में

जीरा का पानी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है. अगर आप रोजाना जीरा पानी पीते हैं तो इससे आपकी इम्युनिटी मजबूत होगी. इसके साथ ही यह आपको अन्य बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है.

खून की कमी दूर करें

सुबह खाली पेट जीरा का पानी पीने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है. क्योंकि इसमें मौजूद आयरन हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है.

Also Read: कच्चा पनीर खाने से क्या लाभ होता है? डायटीशियन से जानिए पूरी डिटेल

हाई बीपी कंट्रोल करें

जीर का पानी पीने से हाई बीपी को कंट्रोल में किया जा सकता है. हालांकि आपको रोजाना सुबह खाली पेट एक कप जीरा का पानी पीना होगा.

कैसे बनाएं जीरा का पानी

जीरा का पानी बनाने के लिए एक चम्मच जीरा लें. इसके साथ ही एक कप पानी लें. इसके बाद इसे पानी में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर इस पानी ब्रश करने के बाद पिएं. यह आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

Also Read: बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खिलाएं, डायटीशियन से जानिए

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version