Home Badi Khabar Coronavirus Updates: कोरोना की तीसरी लहर जल्द! हुई और 490 की मौत, वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले फिर संक्रमित

Coronavirus Updates: कोरोना की तीसरी लहर जल्द! हुई और 490 की मौत, वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले फिर संक्रमित

0
Coronavirus Updates: कोरोना की तीसरी लहर जल्द! हुई और 490 की मौत, वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले फिर संक्रमित
Shanghai: This photo taken through a door pinhole shows a medical worker wearing a protective clothing disinfectants a corridor of a hotel used for foreigners to stay during a period of health quarantine in Shanghai, China, Thursday, Aug. 12, 2021. More than 30 Chinese officials have been fired or received other punishments over accusations they failed to respond properly to the latest surge of the coronavirus in the country. AP/PTI(AP08_12_2021_000019B)

Corona Third wave in india : भारत में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 41,195 नए मामले सामने आये हैं. इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,77,706 हो चुकी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,987 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 490 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,669 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 490 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 163 की मौत महाराष्ट्र में और 116 की केरल में हुई. अभी तक इस महामारी से 4,29,669 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,34,364 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,881 की कर्नाटक में, 34,395 की तमिलनाडु में, 25,068 की दिल्ली में, 22,776 की उत्तर प्रदेश में, 18,258 की पश्चिम बंगाल में और 18,120 लोगों की मौत केरल में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

Also Read: गलती से लिये कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों के मिश्रित डोज, अब कोरोना के खिलाफ बन गये ‘महाबली’

इस बीच केरल से एक बड़ी खबर आ रही है जिसने चिंता बढ़ा दी है. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक केरल में 40 हजार संक्रमण के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हे कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज दे दिए गए थे. यही नहीं सूबे के कुछ जिलों में कई लोग कोरोना होने के बाद दूसरी बार फिर संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बात का भी डर है कि वायरस में किसी तरह का म्यूटेशन तो नहीं जिससे लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कम हो गई हो.

बुधवार को कोरोना केस की बात करें तो उसकी तुलना में आज ज्यादा मामले सामने आये हैं. बुधवार को देशभर में 38,353 मामले सामने आए थे. इन सब के बीच में अच्छी खबर यह है कि भारत में वैक्सरनेशन का कार्यक्रम लगातार बढ़ रहा है. अब तक 523,253,450 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि अगस्त के अंत तक देश में संभावित तीसरी लहर आने का खतरा बना हुआ है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version