Health Tips: आजकल अपने स्वास्थ्य को लेकर लोग काफी ज्यादा सतर्क रहने लगे हैं. लोगों ने अपने खान-पान में हरी सब्जीयों और सलाद को प्रमुख स्थान दिया है .आजकल हरी सब्जियों के जूस आसानी से बाजार में मिलते हैं. कई शोध में स्वस्थ रहने केलिए सलाद और हरी सब्जी खाने की सलाह भी दी जाती है. सब्जी में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व और फाइबर होता है इसलिए सीधे तौर पर हरी सब्जी खाने से ज्यादा लाभ मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी सब्जियां भी है जिनको अगर कच्चा खाते हैं तो कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. डिंपल जांगड़ा के मुताबिक सब्जियों का सेवन कच्चा करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. उनके अनुसार हरी सब्जियों में कई प्रकार के परजीवी पाए जाते हैं जो हमारे आंतों और खून में और यहां तक की मस्तिष्क में भी प्रवेश कर सकते हैं. इन परजीवियों से गंभीर बीमारी का खतरा रहता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है की कौन-कौन सी कच्ची सब्जियां हैं जिनका कच्चा सेवन करना खतरनाक हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें