Health: पेशाब के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए खतरा! जानें सही तरीका
Health: आइन जानते हैं क्या पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है?
By Aman Kumar Pandey | February 23, 2025 6:00 AM
Health: सेहतमंद शरीर के लिए सही मात्रा में पानी पीना जितना जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि पानी पीने का सही तरीका अपनाया जाए. अक्सर हम सुनते हैं कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए या भोजन के तुरंत बाद पानी पीना नुकसानदायक होता है. इसी तरह एक और सवाल लोगों के मन में रहता है कि पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या नहीं. कई लोगों का मानना है कि टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? आज हम इस सवाल का जवाब विस्तार से जानेंगे.
क्या पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना नुकसानदायक है?
आयुर्वेद और मेडिकल साइंस दोनों ही इस बात को मानते हैं कि टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. पेशाब करने की प्रक्रिया मुख्य रूप से किडनी और ब्लैडर से जुड़ी होती है. जब आप पेशाब करते हैं, तो शरीर अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है और यह प्रक्रिया किडनी के कामकाज से सीधे संबंधित होती है. यदि आप टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो यह ब्लैडर पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है और किडनी के सामान्य कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकता है.
रोजाना इस आदत को अपनाने से किडनी पर अनावश्यक तनाव बढ़ सकता है, जिससे किडनी संबंधी बीमारियों और संक्रमण (इन्फेक्शन) का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि, अगर कभी-कभार ऐसा होता है तो यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन इसे आदत बना लेना सेहत के लिए सही नहीं माना जाता.
अब सवाल यह उठता है कि आखिर पेशाब करने के कितनी देर बाद पानी पीना फायदेमंद होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, टॉयलेट करने के बाद कम से कम 15 से 20 मिनट का गैप रखना चाहिए. इसकी वजह यह है कि टॉयलेट करते समय किडनी और ब्लैडर सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप तुरंत पानी पी लेते हैं, तो शरीर को सही तरीके से रेस्ट और डिटॉक्स होने का समय नहीं मिल पाता.
थोड़ा इंतजार करने से किडनी को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है, जिससे शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिन्स को प्रभावी रूप से बाहर निकाला जा सकता है. यदि आपको बहुत ज्यादा प्यास लग रही है, तो एक-दो घूंट पानी ले सकते हैं, लेकिन पूरी मात्रा में पानी पीने के लिए थोड़ा समय देना ही बेहतर होता है.
हालांकि, पानी पीना शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसका सही समय और तरीका भी मायने रखता है. टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए, क्योंकि यह ब्लैडर और किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है. आदत के रूप में इसे अपनाने से किडनी संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए, टॉयलेट करने के बाद कम से कम 15-20 मिनट का ब्रेक लेने के बाद ही पानी पीना सबसे अच्छा माना जाता है.