Headache in Pregnancy :गर्भधारण करने के बाद स्त्रियों को कई तरह के हार्मोनल चेंजेज से गुजरना पड़ता है, जिस वजह से उनके शरीर में कई अच्छे बुरे बदलाव होते हैं. गर्भ धारण करने के उपरांत शुरुआती कुछ महीनो में महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन यह समस्या अक्यूट होती है और बच्चा हो जाने के बाद यह समस्याएं खत्म हो जाती हैं. लेकिन कुछ महिलाओं में यह समस्या बहुत ही ज्यादा तकलीफ दायक होती हैं, जिससे उनकी प्रेगनेंसी पर भी असर पड़ता है. इन्हीं कुछ समस्याओं में से एक समस्या है सर दर्द. अक्सर प्रेग्नेंट महिलाओं को बहुत तेज सिर दर्द की समस्या हो सकती है, जिस वजह से उनको खाने पीने से लेकर काम करने में भी कठिनाई महसूस होती है. विशेषज्ञों की माने तो इसके कई कारण होते हैं, और हर गर्भवती स्त्री जिसे सर में दर्द होता है उसकी वजह अलग हो सकती है. जरूरी नहीं है कि जिस कारण किसी एक महिला को प्रेगनेंसी में सिर दर्द हो रहा है, उसी कारण से दूसरी महिलाओं को भी हो रहा हो. इसलिए इस तरह की समस्या ज्यादा होने पर अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और परामर्श लें. कभी भी ऐसे वक्त में अपने मन से दवा नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि यह गर्भवती स्त्री के साथ-साथ पेट में पल रहे शिशु के लिए भी हानिकारक हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें