यह भी पढ़ें- Health Tips: जानलेवा हो सकती है ब्रेन हेमरेज की समस्या, जानिए कारण और बचाव के तरीके
यह भी पढ़ें- Morning Tips: सुबह उठते ही अपना लेंगे ये 5 आदतें, तो कंप्यूटर की तरह दिमाग करेगा काम
आंवला
आंवला विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूत घना और लम्बा बनाता है. इसके नियमित उपयोग से हेयर फॉल, डैंड्रफ और सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं. आप आंवले का जूस या आंवले का पाउडर उपयोग कर सकते हैं.
मेथी
मेथी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. मेथी को लगाने से बोलों के जड़े मजबूत होती हैं. मेथी को लगाने के लिए आप इसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें, सुबह इसका पेस्ट बनाकर 30-40 मिनट तक लगाएं रहें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
करी पत्ता
करी पत्ता बालों के लिए सबसे फायदेमंद होता है. यह बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन से भरपूर होता है. करी पत्ता बालों को झड़ने को रोकता है साथ ही घना और लम्बा बनाने में मदद करता है. करी पत्ता में अमीनो एसिड पाया जाता है जो बालों के जड़ों को मजबूत करता है. इसे आप भोजन में शामिल कर सकते हैं या फिर करी पत्ता का पेस्ट बनाकर बालों में लगा सकते हैं.
अलसी के बीज
अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह जड़ो में सुखापन और टूटने कि समस्या को कम करतें हैं साथी ही बालों को मजबूत भी बनाते हैं. आप अलसी के बीज को अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं या स्मूदी बनाकर पी सकते हैं.
डेयरी उत्पाद
दूध, दही, पनीर आदि डेयरी उत्पाद पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें कैल्शियम और बायोटिन पाया जाता है, जो बालों के सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इन्हें अपने दैनिक भोजन में शामिल कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा परिणाम मिलेगा.
इनपुट- आस्था सिंह राजपूत
यह भी पढ़ें- Health Tips: दिमाग को तेज करने के लिए 5 खास फूड्स, जानें क्या खाने से बढ़ेगी आपकी याददाश्त
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.