Health Tips: ब्रेन की सूजन ले सकती है आपकी जान, जानिए शुरुआती संकेत
Health Tips: शरीर की नसों का फूलना बेहद खतरनाक माना जाता है.ब्रेन की नसों में सूजन की वजह से मरीजों की जान भी जा सकती है.अगर इसे मेडिकल की भाषा में समझे तो इस सूजन को सेरेब्रल एडीमा कहते हैं. ऐसे में इसके लक्षणों को नजर अंदाज करना जानलेवा हो सकता है.आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कौन से होते है वो लक्षण.
By Prerna | May 26, 2025 9:34 AM
Health Tips: आज के समय में कौन सी बीमारी कब किसे हो जाए इसके बारे में कोई नहीं जनता है.इसके लिए जरूरी है कि हम अपने सेहत का खुद से भी ज्यादा ख्याल रखें.इसके लिए कई बार हमें अपने लाइफस्टाइल को भी बदलने की जरूरत पड़ती है.ऐसे में किसी भी शरीर की नसों का फूलना बेहद खतरनाक माना जाता है.ब्रेन की नसों में सूजन की वजह से मरीजों की जान भी जा सकती है.अगर इसे मेडिकल की भाषा में समझे तो इस सूजन को सेरेब्रल एडीमा कहते हैं. ऐसे में इसके लक्षणों को नजर अंदाज करना जानलेवा हो सकता है.आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कौन से होते है वो लक्षण.
कौन से हैं वो लक्षण
अचानक से कभी-भी सिर में दर्द होना ब्रेन की नसों में सूजन के संकेत हो सकते हैं.लगातार सिरदर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.ऐसा करने से ये हमारे जान के लिए खतरा साबित हो सकता है.इसलिए कब भी सिर में तेज दर्द हो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
दिमाग की नसों में अगर सूजन होता है तो अक्सर रात को नींद पूरी करने में परेशानी आती है.इसके कारण या तो कभी रात में नींद नहीं आएगी या फिर नींद टूट बीच में टूट जाएगी.जिसके कारण हमें काफी परेशानी होती है.
गर्दन में अकड़न या फिर दर्द भी ब्रेन की नसों में सूजन का संकेत देता है जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.ऐसे लक्षण दिखने के तुरन बाद डॉक्टर को जाकर दिखाना चाहिए.
बार-बार बिना किसी परेशानी के भी अगर आपका रक्तचाप बढ़ रहा है तो ये एक बेहद महत्वपूर्ण संकेत है ब्रेन की नसों में सूजन का, इसलिए इन सभी संकेतों को देखते हुए हमें डॉक्टर के पास जल्द से जल्द और जरूर जाना चाहिए.
कुछ भी खाना खाने के बाद तुरंत ही अगर आपको उलटी या मतली जैसे समस्या हो रही है तो ये आपके लिए संकेत है की आपके दिमाग में कोई परेशानी है, जो की सामान्य नहीं है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.