Health Tips: रोजाना की कुछ आदतें आपके लिवर को पहुंचा रही खराब, वक्त रहते कर लें सुधार

Health Tips: अपनी दिनचर्या में हमने कुछ ऐसी आदतों को अपना लिया जो आगे चलकर हमारे लिवर के लिए एक हानिकारक साबित हो सकती हैं.

By Shashank Baranwal | February 17, 2025 6:14 PM
an image

Health Tips: लिवर एक ग्लैंड और आर्गन दोनों है जो शरीर में कई जरूरी फंक्शन करने के लिए जरूरी है. इसलिए लिवर के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. हालांकि, हमारी रोज की कुछ आदतें लिवर को चुपके-चुपके नुकसान पहुंचा रही होती हैं, जिसका पता काफी देर से लग पाता है. यहां हम ऐसी आदतों की बात कर रहे हैं, जो लिवर को खराब कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Cardiac Arrest को पहचानने का आसान तरीका, नजरअंदाज करना साबित हो सकता है जानलेवा

यह भी पढ़ें- Protein Rich Breakfast: वर्कआउट करने वालों के लिए हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट ऑप्शंस, यहां जानें रेसिपी

शराब पीना है हानिकारक 

शराब पीने से लिवर पर गंभीर असर पड़ता है. इससे फैटी लिवर, लिवर में सूजन, लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लिवर धीरे-धीरे कमजोर होकर फेल हो सकता है. इससे बचने के लिए शराब का सेवन कम करें या छोड़ दें, हेल्दी डाइट लें और नियमित हेल्थ चेकअप कराएं. 

धूम्रपान या स्मोकिंग 

धूम्रपान या स्मोकिंग न केवल फेफड़ों के लिए हानिकारक है, बल्कि यह लिवर को भी नुकसान पहुंचाता है. सिगरेट में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ लिवर सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं. स्मोक करने वाले लोगों में लिवर संबंधी बीमारियों का रिस्क ज्यादा होता है.

डिहाइड्रेशन या पानी की कमी 

पानी की कमी शरीर के सभी अंगों के लिए हानिकारक है, और लिवर भी इससे अछूता नहीं है. भरपूर मात्रा में पानी नही पीने से शरीर में टॉक्सिन पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिससे लिवर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. यह लिवर की काम करने की क्षमता को कम कर सकता है और लिवर संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है.

असंतुलित आहार का सेवन 

अस्वस्थ आहार या असंतुलित आहार  जैसे जंक फूड, अधिक तेल-मसाले, मीठे और प्रोजेन फूड लिवर को नुकसान पहुंचाता है. इससे फैटी लिवर, लिवर में सूजन, सिरोसिस और डिटॉक्स प्रक्रिया में रुकावट हो सकती है. लिवर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और नियमित व्यायाम जरूरी है.

अनियमित नींद

नींद की कमी या अनियमित नींद का पैटर्न लिवर के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. नींद के दौरान शरीर की मरम्मत और डिटॉक्सिफिकेशन होता है. नींद की कमी से लिवर की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है और टॉक्सिक पदार्थों शरीर से बाहर नहीं निकल पाते. 

फिजिकल एक्टिविटी की कमी

फिजिकल एक्टिविटी की कमी और खराब लाइफस्टाइल लिवर के लिए हानिकारक हो सकती है. एक्सरसाइज न करने से शरीर में फैट जमा होता है, जो लिवर में भी जमा हो सकता है और फैटी लिवर की समस्या पैदा कर सकता है. नियमित एक्सरसाइज लिवर के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है.

इनपुट- संजना गिरी

यह भी पढ़ें- Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये घरेलु जड़ी-बूटियां, शुगर को कंट्रोल करने में काफी कारगर

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version