किडनी फेल होने के कारण
- डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर : लंबे समय तक बढ़ा हुआ शुगर और हाई बीपी से किडनी को नुकसान हो सकता है.
- अधिक पेनकिलर दवाओं का सेवन :ज्यादा पेनकिलर लेने से किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है और यह जल्दी खराब हो जाती हैं.
- पानी कम पीना : कम पानी पिने से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है जिससे किडनी पर अधिक दबाव पड़ता है और जिससे पथरी जैसी अन्य समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है.
- ज्यादा नमक और फ्रोजेन फूड का सेवन : ज्यादा नमक या अधिक मात्रा में फ्रोजेन फूड का सेवन करने से किडनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं और किडनी फेल होने का खतरा बढ़ा जाता हैं.
- धूम्रपान और शराब का सेवन : धूम्रपान और शराब का सेवन करने से रक्त संचार प्रभावित होता है जिससे किडनी की कार्यक्षमता कमजोर हो जाती है और किडनी फेल का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में भी अब नहीं होगी बालों से जुड़ी कोई समस्या, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
किडनी फेल होने के लक्षण जिन्हें नजरअंदाज न करें
- शरीर में सूजन होना : अगर आपके शरीर में सूजन हो रही है खासकर पैरों, टखनों, चेहरे और आंखों के आसपास तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकती है.
- थकान और कमजोरी महसूस होना : किडनी खराब होने पर शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं जिससे कमजोरी महसूस होती है.
- स्किन ड्राई और खुजली होना : किडनी खराब होने पर शरीर में मिनरल्स अनबैलेंस्ड होने से त्वचा रूखी हो जाती है. इस लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
- भूख न लगना और उल्टी आना : किडनी सही से काम न करे तो पाचन क्रिया भी प्रभावित होती है. जिससे बार-बार उल्टी आना और भूख न लगने जैसे लक्षणों को देखा जाता है.
- सांस फूलना : किडनी कमजोर होने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: Grey Hair Remedy: सफेद बालों ने जवानी में ही दिला दिया बुढ़ापे का एहसास? इस तरह फिर से उन्हें करें काला
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.