दही का सेवन करें
गर्मियों में दही का सेवन पेट के लिए काफी अच्छा होता है और इसका सेवन आपके स्किन के लिए भी अच्छा है. दही में प्रोबायोटिक होता है और ये स्किन को हाइड्रेटेड बनाता है और लूज स्किन में कसाव लाता है. आप इसको डाइट में जरूर शामिल करें. इसका सेवन आप रायता या छाछ के तौर पर भी कर सकते हैं.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Pomegranate Juice Health Benefits: इस लाल जूस का सेवन दूर रखेगा बीमारी, हफ्ते भर में नजर आएगा फायदा
नट्स और सीड्स है लाभदायक
आजकल नट्स और सीड्स के बारे में लोगों में जानकारी बढ़ी है. बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज, चिया सीड्स पोषक तत्वों से पैक्ड होते हैं. अखरोट में ओमेगा 3, विटामिन ई पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी बनाता है.
डार्क चॉकलेट है बेहद फायदेमंद
डार्क चॉकलेट में कई पोषक तत्वों का भंडार होता है और ये एंटी आक्सिडेंट रिच फूड है. इसका सेवन हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है और ये स्किन से एजिंग को कम करने में कारगर है.
संतरे और बेरीज का जरूर करें सेवन
फलों को स्किन के लिए कारगर माना जाता है. फल खासकर संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है और इसका सेवन स्किन को साफ करता है और पिंपल की समस्या को कम करता है. बेरीज खासकर ब्लूबेरी का सेवन भी स्किन को जवां रखने में कारगर है.
ग्रीन टी वजन के साथ स्किन के लिए
ग्रीन टी का सेवन वेट कंट्रोल करने के लिए जाता है. ग्रीन टी का सेवन त्वचा से झुर्रियों को कम करता है. इस ड्रिंक को अपने डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं.
यह भी पढ़ें: Health Tips: तरबूज के बीज में छुपे हैं ये गुण, फेंकने से पहले एक बार जरूर सोचें
यह भी पढ़ें: Health Tips: देखने में छोटे हैं पर फायदे हैं बड़े, सेहतमंद रहने के लिए करें इनका सेवन
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.