Health Tips: योग और प्राणायाम से पाएं अनिद्रा से छुटकारा, ये आसन रहेंगे फायदेमंद

Health Tips: आयुर्वेद के पास हर समस्या का समाधान है. अगर आप नींद की समस्या से जूझ रहे है, तो इसमें भी आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है. आइये जानते है कैसे?

By Sanjana Giri | March 2, 2025 5:31 PM
an image

Health Tips: आयुर्वेद के अनुसार, अच्छी नींद शरीर और मन को बैलेंस करने के लिए बहुत जरूरी है. अगर आपको नींद न आने की समस्या हो रही है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता और गलत दिनचर्या के कारण कई लोगों को नींद न आने की समस्या होती है. आयुर्वेद और योग के अनुसार, यदि मन और शरीर संतुलित न हो तो नींद अच्छी नहीं आती है. योगासन और प्राणायाम शरीर को शांत करने, मानसिक तनाव को कम करने और अच्छी नींद लाने में मदद करते हैं. यहाँ आयुर्वेद के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण आसान दिए गए हैं जो अच्छी नींद लाने में सहायक हो सकते हैं.

बालासन – तनाव को दूर करने के लिए

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठें और पैरों को पीछे की ओर मोड लें, अब धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें और अपने माथे को जमीन पर रखने की कोशिश करें, फिर हाथों को सामने फैलाएं और शरीर को आराम दें, 1-2 मिनट तक इसी अवस्था में रहें और गहरी सांस लेते रहें. इस आसन को करने से दिमाग शांत रहता है, शरीर का ब्लड प्रेशर सुधारता है, तनाव और चिंता को कम करता है, जिससे नींद अच्छी आती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: हार्ट और हड्डियों के लिए जरूरी है यह विटामिन, इन चीजों के सेवन से शरीर में नहीं रहती है कमी

यह भी पढ़ें: Food for Eyes: आंखों की समस्या से हैं परेशान, तो इन फूड आइटम का शुरू कर दें सेवन

विपरीत करनी – दिमाग को शांत करने के लिए

सबसे पहले आप दीवार के पास लेट जाएं और अपने पैरों को दीवार के सहारे ऊपर कर लें, अब हाथों को आराम से शरीर के पास रखें, फिर गहरी सांस लें और 5-10 मिनट तक इसी अवस्था में रहें. इस आसन को करने से आपके शरीर का ब्लड प्रेशर बेहतर रहता है, साथ ही साथ यह नसों को शांत करता है और नींद लाने में मदद करता है. इसके अलावा यह पैरों और दिमाग में ऑक्सीजन का सही फ्लो बनाए रखता है.

शवासन – गहरी नींद के लिए सबसे प्रभावी

इस आसन के लिए सबसे पहले आप जमीन पर सीधा लेट जाएं, फिर अपने हाथों और पैरों को हल्का फैला लें, अब अपनी आंखों को बंद करें और शरीर को पूरी तरह ढीला छोड़ दें, ऐसी अवस्था में 5-10 मिनट तक रहें और गहरी सांस लेते रहें. इस आसन से आपके शरीर को पूरी तरह से रिलैक्सेशन मिलता है, तनाव और चिंता को कम करके नींद लाने में मदद करता है और मस्तिष्क को शांत रखता है.

अनुलोम-विलोम प्राणायाम – मानसिक शांति के लिए

सबसे पहले सुखासन में बैठें और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें, अपने दाएं हाथ के अंगूठे से दाहिनी नाक को बंद करें और बाईं नाक से सांस लें, फिर बाएं हाथ से बाईं नाक बंद करें और दाईं नाक से सांस छोड़ें, यह प्रक्रिया 5-10 मिनट तक दोहराएं. ऐसा करने से आपको मानसिक रूप से शांति मिलती है और तनाव कम होता है, मन स्थिर रहता है और अच्छी नींद मिलती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: मौसम में बदलाव कहीं बिगाड़ ना दे सेहत का मिजाज, गर्मी के दिनों में बरतें ये सावधानी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version