Health Tips: योग से पाएं तेज नजर,आंखों की रोशनी बढ़ाने के असरदार उपाय
Health Tips: आयुर्वेद में हर समस्या का समाधान है, वैसे ही आज हम आंखों की रोशनी को बढ़ने वाले योगासनों के बारे में जानेंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं.
By Sanjana Giri | March 13, 2025 2:58 PM
Health Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डिजिटल स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से आंखों की रोशनी कमजोर होती जा रही है. कंप्यूटर, मोबाइल और टीवी के बढ़ते इस्तेमाल के कारण आंखों में जलन, धुंधला दिखना और सिरदर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. लेकिन अगर आप नियमित रूप से योग का अभ्यास करते है तो यह न सिर्फ आपके आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकता है, बल्कि आंखों की थकान को भी दूर कर सकता है. नियमित रूप से योग कने और सही आहार लेने से आंखों की रोशनी को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है. साथ ही स्क्रीन टाइम को भी सीमित करें और आंखों को पर्याप्त आराम दें.
आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले योगासन
त्राटक योग
इस योग में किसी जलती हुई दीपक की लौ या एक काले बिंदु को लगातार बिना पलक झपकाए देखा जाता है. यह आंखों की मांसपेशियों को मजबूत करता है और दृष्टि को सुधारता है.