Health Tips: अचानक से हाई हो जाए ब्लड प्रेशर, तो इन तरीकों से करें कंट्रोल 

Health Tips: आजकल के समय में तनाव का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आजकल आम हो गई है. अगर आपका भी बीपी अचानक से बढ़ जाए तो इन तरीकों से आप कंट्रोल कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | February 17, 2025 10:06 AM
an image

Health Tips: लाइफस्टाइल में आए बदलाव के कारण हमारे जिंदगी जीने का तरीका भी बहुत हद तक बदल चुका है. इन बदलावों का असर हमारी सेहत पर भी पड़ता है. आज के समय में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या कई लोगों में देखने को मिल रही है. यह बीमारियां अब आम समस्या के रूप में हमारे सामने है. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे खाने पीने को लेकर की गई लापरवाही, बढ़ता हुआ तनाव. हाई ब्लड प्रेशर होना हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. हाई ब्लड प्रेशर हमारे हार्ट और ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकता है और इसके वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक हो सकता है. आज के समय में तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों का स्ट्रेस के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. तो जानते हैं कैसे आप अचानक ब्लड प्रेशर के बढ़ने पर इसको सही कर सकते हैं.

सांस लें

हाई ब्लड प्रेशर हेल्थ के लिए हानिकारक है. ब्लड प्रेशर बढ़ने पर आपको गहरी सांस लेनी चाहिए. ऐसा करने से आप  रिलैक्स फील करेंगे और मन शांत रहेगा. आप धीरे-धीरे सांस लें. ऐसा करने से आपको फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: Health Tips: चावल के साथ गलती से भी इन चीजों को ना करें सेवन, सेहत को होता है नुकसान

यह भी पढ़ें: Health Tips: मौसम की करवट कहीं आपको कर ना दे बीमार? जानें बदलते मौसम में कैसे रखें सेहत का ख्याल

हाइड्रेटेड रहें

पानी का सेवन हमारे सेहत के लिए बहुत आवश्यक है. पानी की कमी के वजह से भी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप का ब्लड प्रेशर हाई है तो तुरंत पानी पीना चाहिए. हाई ब्लड प्रेशर होने पर आपको आराम करना चाहिए. अगर ब्लड प्रेशर हाई होने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो एक जगह लेट कर आराम करें.

तनाव कम करें

तनाव के कारण ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. अगर आप अचानक तनाव में आ जाते हैं तो इस स्थिति में अपनी आंखें बंद करके सांस लें और अपना ध्यान दूसरी तरफ लगाने की कोशिश करें. आप वॉक पर भी जा सकते हैं. नेचर के बीच में समय बिताने से आपका मन शांत रहेगा.

यह भी पढ़ें: Health Tips: सीने में दर्द के अलावा इन अंगों में भी रहता है दर्द, हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version