चुकंदर फैटी लिवर के लिए
चुकंदर यानी बीटरूट का सेवन फैटी लिवर की परेशानी को कम करने में मदद करता है. बीटरूट का सेवन लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है. यह कई पोषक तत्व जैसे विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर है.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Health Tips: वॉकिंग के इन सीक्रेट तरीकों से वजन रहेगा अंडर कंट्रोल, आप भी जानें
यह भी पढ़ें: Health Tips: हार्ट और हड्डियों के लिए जरूरी है यह विटामिन, इन चीजों के सेवन से शरीर में नहीं रहती है कमी
हल्दी और काली मिर्च का पानी
हल्दी एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के वजह से जानी जाती है. यह सूजन को कम करने में कारगर है. अगर आप भी फैटी लिवर की समस्या से परेशान हैं तो हल्दी और काली मिर्च के पानी का सेवन कर सकते हैं. काली मिर्च औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. हल्दी और काली मिर्च का पानी का सेवन करने से फैटी लिवर की समस्या से राहत मिलती है.
गाजर को डायट में लें
अगर आपको फैटी लिवर की दिक्कत है तो गाजर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. गाजर में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्व मिलते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद है. गाजर में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो लिवर को हेल्दी रखता है.
पालक का करें खाने में सेवन
फाइबर, आयरन और विटामिन से युक्त पालक का सेवन फैटी लिवर की दिक्कत को कम करता है. पालक के सेवन से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. पालक को डायट में शामिल करने से यह आपके पाचन को भी सही रखता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: कहीं आप भी गलत टाइम पर तो नहीं खाते? जानें आयुर्वेद के अनुसार क्या है भोजन करने का सही समय
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.