अंडे
आपको कभी भी अंडे को दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए. अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और जब हम इसे दोबारा गर्म करते हैं तो इसका टेक्सचर रबर जैसा बन जाता है. दोबारा पकाये हुए अंडे को पचाने में भी आपके शरीर को काफी ज्यादा परेशानी होती है. कई बार अंडे को दोबारा गर्म करने की वजह से उसमें बैक्टीरिया भी बढ़ जाते हैं.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, कैंसर के हो सकते हैं लक्षण
ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां
चावल
अगर आप चावल को दोबारा गर्म करके खाते हैं तो इसमें मौजूद बेसिलस सेरेस नाम का बैक्टीरिया बढ़ सकता है. कई बार दोबारा गर्म किये गए चावल को खाने की वजह से आपको फूड पोइजनिंग की समस्या भी हो सकती है.
चिकन और मीट
चिकन और मीट में आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. ऐसे में जब आप इन्हें दोबारा गर्म करते हैं तो ये रबर की तरह लगने लगते हैं. आपके शरीर में दोबारा गर्म किये गए चिकन और मीट को डाइजेस्ट करने में भी काफी परेशानी होती है. कई बार दोबारा गर्म करने की वजह से इनमें बैक्टीरिया भी आ जाते हैं.
पत्तेदार सब्जियां
पत्तेदार सब्जियां जैसे कि पालक और मेथी में नाइट्रेट्स पाए जाते हैं. ऐसे में जब आप इन्हें दोबारा गर्म करते हैं तो इसमें मौजूद नाइट्रेट्स नाइट्राइट्स में कन्वर्ट हो जाते हैं. कई बार ऐसा होने की वजह से आपको कैंसर भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप जानते हैं सर्दियों में रोजाना एक ग्लास गर्म पानी पीने के फायदे? जानकर चौंक जाएंगे आप
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.