Health Tips: सफेद नमक को कहें गुडबाय, काले नमक के सेवन से आपको होंगे ये जबरदस्त फायदे

Health Tips: अगर आप अपने डायट में सफ़ेद नमक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आज ही इसका इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. इसकी जगह पर आप काले नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | March 10, 2025 3:02 PM
an image

Health Tips: काले नमक के फायदों के बारे में आये दिन हम कहीं न कहीं सुनते ही रहते हैं. कभी किसी सेलिब्रिटी के मुंह से कभी किसी हेल्थ एक्सपर्ट के मुंह से. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें काले नमक को हिमालयन सॉल्ट के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेद में काले नमक के सेवन के फायदों के बारे में खुलकर बताया गया है. इसमें पाए जाने वाले आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम और सोडियम क्लोराइड को भी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको काले नमक के सेवन से आपके शरीर को होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए इन फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मेटाबोलिज्म को करता है बूस्ट

काले नमक में आपको भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपके मेटाबोलिज्म को बूस्ट करने का काम करते हैं. काले नमक के सेवन से आपके शरीर में न्यूट्रिएंट्स को एब्जॉर्ब करने में भी आसानी होती है.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

डाइजेशन को करता है बेहतर

काले नमक में डाइजेस्टिव प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जिस वजह से इसके सेवन से आपके लिवर में बाइल प्रोडक्शन बेहतर हो जाता है. ऐसा होने की वजह से आपके पेट में एसिड्स का लेवल कंट्रोल में रहता है. काले नमक के सेवन से आपको गैस और ब्लोटिंग की समस्या भी कम हो जाती है.

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

काले नमक में सोडियम की मात्रा काफी कम होती है यह भी एक कारण है कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका सेवन करने के लिए कहा जाता है. इसके नियमित सेवन से आपका हार्ट हेल्थ भी बेहतर रहता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या होता है जब आप हर रात सोने से पहले चबाते हैं 2 इलायची, जानें चौंकाने वाले फायदे

बेहतर स्किन क्वालिटी

काले नमक में सल्फर पाया जाता है जिस वजह से इसके सेवन से आपकी स्किन क्लियर रहती है और तेजी से हील होती है. यह भी एक कारण है कि एक्जिमा के मरीजों को इसका सेवन करने को कहा जाता है.

इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस

जब आप काले नमक का सेवन करना शुरू करते हैं तो इससे आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बेहतर हो जाता है. इसके नियमित सेवन से आपको मसल क्रैम्प्स नहीं होते हैं और साथ ही आपका बॉडी हाइड्रेटेड भी रहता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में दिख रहे इन लक्षणों को कभी भूलकर भी न करें नजरअंदाज, गंभीर समस्याओं की तरफ करते हैं इशारा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version