सुबह के समय नींबू पानी पीने के फायदे
आपको सुबह के समय खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए. इससे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम एक्टिवेट होता है. इसके अलावा आपके शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और आपका मेटाबोलिज्म भी बूस्ट होता है. बता दें अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो भी आपको नींबू पानी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे
ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मयों में अब नहीं रहेगा लू लगने का खतरा, शरीर को ठंडा रखने के लिए डायट में शामिल करें ये चीजें
भोजन से आधे घंटे पहले
अगर आप अपने डाइजेशन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको भोजन करने से आधे घंटे पहले नींबू पानी का सेवन करना चाहिए. आपके ऐसा करने से आपके डाइजेस्टिव एन्जाइम्स एक्टिव होते है और आपका शरीर भोजन को अच्छे से डाइजेस्ट कर पाता है.
दोपहर के समय पीना फायदा
अगर आपको गर्मियों के इन दिनों में अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं तो आपको दोपहर के समय नींबू पानी का सेवन करना चाहिए. इससे आपको लू लगने का खतरा काफी कम हो जाता है.
एक्सरसाइज के बाद पीएं नींबू पानी
आपको नींबू पानी का सेवन वर्कआउट या फिर गर्मियों में बाहर से काम करने के बाद जरूर करना चाहिए. जब आप ऐसा करते है तो आपके शरीर में हो रहे इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर किया जा सकता है. इससे आपकी थकान दूर होती है और साथ ही आपको एनर्जी भी मिलती है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: खाली पेट इन चीजों का सेवन आपके सेहत के लिए हानिकारक, देखते ही देखते शरीर हो जाता है बर्बाद
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.