क्या एक उम्र के बाद महिला और पुरुष दोनों को बच्चे के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए?
जी बिल्कुल, ये सवाल हमारे बहुत सारे मरीज हमसे पूछते हैं कि किस उम्र में जाकर महिला और पुरुष दोनों को ही बच्चे को लेकर गंभीर हो जाना चाहिए. ऐसे में हम हमेशा उनको कहते हैं दोनों में पुरुष को सबसे पहले सचेत हो जाना चाहिए. अपने दिनचर्या से लेकर अपने कहां-पन सभी चीजों को पुरुषों को सबसे पहले सुधारना चाहिए. ऐसा करने से पुरुषों के शुक्राणु स्वस्थ्य रहते हैं.
कौन-कौन सी आदतें पुरुषों को बदलने की जरूरत है?
सबसे पहले पुरुषों को धूम्रपान, और शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए. ऐसा करने से उनके शुक्राणु कि संख्या बढ़ती हैं और ये महिला के लिये बहुत ही अच्छी बात होती हैं, क्योंकि जितना हेल्दी शुक्राणु होगा उतना ही अच्छा बच्चे का ग्रोथ होगा.
कौन- कौन से टेस्ट करवाने चाहिए पुरुषों को?
अगर पुरुष के परिवार में किसी को भी डायबिटीज या फिर बीपी की परेशानी है तो उन्हे बच्चे के बारे में सोचने से पहले आप जरूर ये दोनों टेस्ट करवाए, क्योंकि इस टेस्ट को करवाने से आपके शुक्राणु कितने स्वास्थ्य है इस बारे में पता चलता है.
क्या शुक्राणु भी खराब हो सकते हैं?
जी बिल्कुल, शुक्राणु भी खराब हो कसते हैं और होते भी है, क्योंकि कई बार पुरुष इतनी ज्यादा दारु और धूम्रपान का सेवन करते हैं कि उसका सीधा असर शुक्राणु पर पड़ता है. जिसके कारण महिलों का एग बिल्कुल ठीक होता है लेकिन पुरुष के शुक्राणु खरब हो जाते हैं. जिसक कारण भी बच्चा करने में दिक्कत आती है.
यह भी पढ़ें: Pregnancy Tips: एक्सपर्ट की सलाह से जानिए, गर्भावस्था के किन दिनों रखना चाहिए खास ख्याल
यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में बार-बार बच्चे पड़ते हैं बीमार, तो आज ही अपनाए दादी-नानी के ये नुस्खे
यह भी पढ़ें: Pregnancy Tips: गर्भावस्था के इन दिनों में कौन सी बातों का रखना चाहिए ख्याल, जानिए एक्सपर्ट की राय
यह भी पढ़ें: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में इन चीजों से बनाएं दूरी, जानें डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी की सलाह
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.