Women Health : प्रेग्नेंसी में हो सकता है दिल की बीमारियों का खतरा,इन संकेतों को न करें इग्नोर

Pregnant Women Health Tips : गर्भावस्था एक ऐसा समय है जिस वक्त गर्भवती महिलाओं के खास केयर की जरूरत होती है ताकी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे. इस दौरान कई स्वास्थ्य जटिलाओं के बीच दिल का भी खास ख्याल करना जरूरी होता है.

By Meenakshi Rai | December 17, 2023 5:11 PM
an image

दिल की बीमारियों का भी खतरा

 प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्थ केयर को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि  प्रेग्नेंसी में कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम भी प्रभावित होता है क्योंकि उस दौरान भ्रूण को ज्यादा खून की जरूरत होती है. यूं तो  प्रेग्नेंसी में और भी कई दिक्कतों से जूझना पड़ता है जैसे कि वजन का बढ़ना, गैस की प्रॉब्लम्स लेकिन इसी के साथ दिल की बीमारियों का भी खतरा बना रहता है. आपको भी इस दौरान अगर कुछ संकेत नजर आए तो इन्हें इग्नोर ना करें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

पैर, हाथ और कंधों में सूजन दिखाई देना

यूं तो सूजन  प्रेग्नेंसी में एक आम दिक्कत है लेकिन अगर ये आप को बार – बार और लगातार होने लगे तो ये हार्ट की बीमारी का एक संकेत हो सकता है.

छाती में दर्द

छाती में दर्द बिल्कुल भी टालने की चीज नही है. अगर आप को एक या दो बार भी छाती में चुभन या जोर का दर्द महसूस हो तो तुरंत आप किसी डॉक्टर से मिलें.

चक्कर आना

ऐसे तो  प्रेग्नेंसी में चक्कर आना एक आम निशानी है लेकिन अगर आप को रोजाना चक्कर आने की समस्या हो रही है तो ये दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है.

थकान या हार्टबीट का तेज हो जाना

अगर आप कम काम करके या मामूली दूरी चल के थक जा रहे हैं और मामूली सीढ़ियां चढ़ने में आपकी सांस फूल जा रही है तो आप फौरन डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि ये हार्ट की समस्या का एक संकेत हो सकता है.

ज्यादा यूरिन आना

अगर आपको रात को नॉर्मल से कई ज्यादा बात यूरिन आने की दिक्कत आ रही है तो इसे नॉर्मल न समझें, ये हार्ट की बीमारी का भी इशारा हो सकती है.

लगातार खांसी आना

अगर आप  प्रेग्नेंसी में जरूरत से ज्यादा खांसती हैं या जब खांसी आती है तो रुकने का नाम नहीं लेती या लगातार दवाइयों के बाद भी आपको खांसी की शिकायत रहती है इसे गंभीरता से लें

सांस लेने में तकलीफ

सांस लेने में तकलीफ या सांस से संबंधित कोई भी परेशानी अगर आपको दिखे तो पहले किसी डॉक्टर से मिलें अगर नॉर्मल दवाइयों से ये दिक्कत ठीक न हो तो फौरन किसी हार्ट स्पेशलिस्ट से मिलें.

घबराहट होना

अगर आप को  प्रेग्नेंसी में रोज घबराहट होती है या आप जब सोने जाती हैं तो आप को बहुत डर लगता है या आप का मन घबराया सा लगता है और ये चीजें बार – बार हो रही हैं तो ये हार्ट की बीमारियों का एक संकेत हो सकता है.

रिपोर्ट: पुष्पांजलि

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version