Dash Diet Plan For High Bp: बिगड़ते लाइफस्टाइल और अनहेल्दी आहार के कारण स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है. हाई ब्लड प्रेशर भी एक ऐसी बीमारी है जो असंतुलित जीवनशैली और अनहेल्दी आहार के संरक्षण में पोषित होकर खतरनाक रूप ले लेती है. पूरी दुनिया में हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ (ICMR) के आंकड़ों की मानें तो भारत में लगभग 200 मिलियन यानि 20 करोड़ लोग हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित हैं. हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी की समस्या, विजन की दिक्कत और दिमागी समस्या जैसी कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है. इसके लक्षण आम शारीरिक समस्या जैसा प्रतीत होता है लेकिन यह शरीर के भीतर कई जानलेवा विकार और बीमारियां उत्पन्न कर देता है. इसी कारण से हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर भी कहा जाता है. अब ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखना जरूरी है. अगर इसे नियंत्रित रखना है तो लाइफस्टाइल और आहार में बदलाव करनी होगी. हेल्थ एक्सपर्ट्स हाई बीपी को नियंत्रित रखने के लिए डैश डाइट अपनाने की सलाह देते हैं. आईए जानते हैं आखिर क्या है?, डैश डाइट का सेवन ब्लड प्रेशर की समस्या से निजात दिला सकता है?
संबंधित खबर
और खबरें