Holi Eye Care Tips: होली के रंगों से करें आंखों का बचाव, इन तरीकों को अपनाएं

Holi Eye Care Tips: होली खेलने में मजा तो बहुत आता है पर कभी-कभी रंग आंखों में जाने से परेशानी हो सकती है. होली में इन उपायों को करने से आपकी आंखों को नुकसान नहीं होगा.

By Sweta Vaidya | March 12, 2025 11:42 AM
an image

Holi Eye Care Tips: होली को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. होली का जोश और उमंग चारों तरफ देखने को मिल रहा है. होली में लोग रंग खेलते हैं और इस दिन को एन्जॉय करते हैं. रंग खेलते समय अनजाने में रंग आंखों में जा सकता है. इससे आंखों में परेशानी हो सकती है. आंख शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और बहुत ही कोमल होता है. होली पर आंखों का खास ख्याल रखें. इन तरीकों से आंखों की देखभाल कर सकते हैं.

हर्बल रंगों का इस्तेमाल

होली के रंगों में केमिकल होता है जो आपकी स्किन और आंखों के लिए हानिकारक है. अगर यह रंग आपकी आंखों में चला जाए तो आंखों को नुकसान हो सकता है. होली खेलने के लिए आप हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें. ये रंग प्राकृतिक चीजों से तैयार किए जाते हैं जो स्किन के लिए भी फायदेमंद है.

होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Kanji Vada Recipe: होली पर कांजी वड़े के चटकारे लेते हुए सभी करेंगे आपकी तारीफ, इस तरीके से करें तैयार

यह भी पढ़ें: Holi 2025: बेफिक्र होकर खेलें होली, फोन के भीगने की चिंता छोड़ें, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

क्रीम का करें इस्तेमाल

होली के रंग आंखों में नहीं जाए इसके लिए आप पहले से ही कुछ तैयारी कर लें. आप चेहरे और आंखों के आसपास क्रीम लगा लें. क्रीम के कारण रंग आपके आंखों में ज्यादा नहीं जा पाएगा. आप क्रीम की जगह नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

चश्मा का उपयोग

होली के रंगों को आंखों में जाने से रोकने के लिए चश्मे का उपयोग कर सकते हैं. चश्मा आपकी आंखों को हानिकारक रंगों से बचाता है.

रंग जाने पर क्या करें

अगर आपकी आंखों में होली खेलते समय रंग चला जाए तो आप इन उपायों को अपना सकते हैं.

  • आंखों को नहीं रगड़ें: होली में आंखों में कुछ चले जाने पर लोग आंखों को रगड़ने लगते हैं. आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आंख में समस्या और बढ़ सकता है. आप साफ कपड़े की मदद से आंखों को हल्के हाथों से साफ करें.
  • आई ड्रॉप्स का उपयोग: आंखों में रंग जाने के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए आई ड्रॉप्स का यूज करें. आप डॉक्टर के द्वारा बताई गई आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें: Holi 2025 Recipes: इस बार होली के मौके पर जरूर ट्राई करें स्वाद से भरपूर केले का मालपुआ

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version