Home Remedies Clean Earwax: कान हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है, जो हमें सुनने की क्षमता प्रदान करता है. कान संरचना में तीन मुख्य हिस्से होते हैं. बाहरी कान (आउटर ईयर), मध्य कान (मिडिल ईयर) और आंतरिक कान (इंनर ईयर).
इनमें से हर एक कान के हिस्से अपना अहम रोल निभाते हैं जिससे हम शोर, संगीत, बोली भाषा और अन्य ध्वनियों को सुन सकते हैं. इसके अलावा, कान शरीर की संतुलन बनाए रखने में भी मदद करते हैं.
आमतौर पर देखा जाता है कि कान में मैल या खोंट जमा होने से लोग परेशान हो जाते हैं. ईयर वैक्स लोग बाहर जाकर साफ कराते हैं. हम आपको बताएंगे कान साफ करने का घरेलू उपाय…
अगर आपको कान की खोंट साफ करना है तो कान में सिर्फ दो बूंद बादाम या सरसों का तेल डाल लें और सिर को उसी दिशा में मोड़कर रखें. 10 मिनट तक इसी अवस्था में रहें ताकि खोंट मुलायम होकर आराम से बाहर की ओर निकल जाए.
कान की खोंट साफ करने के लिए आप अदकर और नींबू के रस को मिला लें और अपनी कान में 4 बूंद डाल लें. आधे घंटे तक सिर को उसी दिशा में मोड़कर रखें. इसके बाद कान को ईयरबड या फिर रूई से साफ कर लें.
कान की पुरानी से पुरानी खोंट को निकालने के लिए तुलसी की पत्ती का रस कान में डालकर साफ किया जा सकता है.
कान की मैल साफ करने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड की 4 बूंदें कान में डाल लें और 15 मिनट के बाद ईयर वैक्स से आसानी से निकाल लें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान