Nutrients For Bone Health: वर्तमान लाइफस्टाइल निष्क्रियता और आलस का पर्याय बन चुका है इस डिजिटल युग में हर चीज एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है. इस शारीरिक निष्क्रियता का परिणाम कमजोरी और अन्य शारीरिक समस्याओं के रूप में सामने आ रही है. इस मॉडर्न समय में पैदल चलने की आदत सिर्फ उनको है जो मोटापा या डायबिटीज जैसी किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या जिन्हें डॉक्टर ने पैदल चलने की सलाह दी है वहीं कुछ युवा प्रतियोगी परीक्षा में चुने जाने के प्रोयोजन वश सड़कों पर सुबह दौड़ते हुए दिख जाएंगे. इससे एक बात स्पष्ट है कि पैदल चलना आज लोगों के लिए मजबूरी मात्र है ना की शौक या आदत . इस गतिहीनता ने इंसानी शरीर को कई स्तरों पर नुकसान पहुंचाया है जिसमे हड्डियों का कमजोर होना भी एक बड़ा नुकसान है. जी हां हमारी सुस्ती और निष्क्रियता का आलम ये है की हम बाकी शरीर के साथ हड्डियों को भी कमजोर कर बैठे हैं वही उम्र के ढलने के साथ भी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. हड्डियों के कमजोर होने से चलने फिरने में दिक्कत होना, हड्डियों में दर्द, कद काठी का कम होना, बार-बार हड्डियों का टूटने और शरीर का पोश्चर खराब होना जैसी कई शारीरिक समस्याएं शुरू हो जाती हैं. आज के इस लेख में हम हड्डियों को मजबूत करने के लिए जरूरी पोषक तत्वों के बारे में जानेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें