एक्सपर्ट से जानिए प्रेग्नेंसी में क्या न करें, नहीं तो बच्चे को हो सकता है पीलिया
Jaundice In Pregnancy: अधिकांश ऐसा होता है कि जन्म के बाद बच्चे को पीलिया हो जाता है. चलिए डॉक्टर वी. के. पांडे जानते है कि कौन सी वो आदतें हैं जिसके कारण बच्चे को पीलिया होता है.
By Prerna | June 16, 2025 12:36 PM
Jaundice In Pregnancy: गर्भावस्था एक ऐसा समय है जहां हर कोई गर्भवती महिला का पूरे तरीके से ध्यान रखता है. ये एक ऐसा समय होता हैं जो हर मां-बाप के लिए बहुत ही खास होता है,लेकिन गर्भावस्था में कई बार ऐसा होता है मां कुछ ऐसा खा लेती है जो कि उनको नहीं उनके बच्चे को नुकसान पहुंचता है. अधिकांश ऐसा होता है कि जन्म के बाद बच्चे को पीलिया हो जाता है. चलिए डॉक्टर वी. के. पांडे जानते है कि कौन सी वो आदतें हैं जिसके कारण बच्चे को पीलिया होता है.
क्यों होता है बच्चे को पीलिया
डॉ वी. के. पांडे का कहना है कि बच्चे को पीलिया होने के कई सारे कारण है. इनमे सबसे प्रमुख है उनके लीवर का ग्रोथ रुक जाना. जब भी बच्चा गर्भ में होता है तो ये बहुत जरूरी है कि उनके शरीर के सभी हिस्सों का ग्रोथ सही तरीके से हो. जो खून उन तक पहुँच रह है उस खून में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं हो. वरना उन्हे जन्म के बाद पीलिया कि समस्या हो कसती है.