Mental Health Disorders, Symptoms, Happy Childhood, Adulthood, New Study: यह जरूरी नहीं कि एक इंसान हंसता खेलता और शांतिपूर्वक बचपन बीताते रहे के बावजूद उसका मानसिक रोग से ग्रसित न हो. एक शोध के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 50 फीसदी से भी ऊपर जनसंख्या मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित है. उन्होंने कभी न कभी अपने जीवन में मानसिक रोग का सामना किया है. लगभग 395 हजार बच्चे जिनकी उम्र चार से ग्यारह तक के बीच में है उन्हें मानसिक रोग का सामना करना पड़ रहा है. यह तो हम जानतें ही हैं की एक कठोर, दुःखमय बचपन किसी व्यक्ति की मनोदशा को बुरी तरह ठेस पहुंचा सकता है. किन्तु हाल ही के नए अध्ययन से यह पता चला है कि खुशनुमा बचपन जीने के बावजूद भी कोई इंसान भविष्य में मानसिक रोगी हो सकता है. यह अध्ययन ”करेंट साइकोलॉजी” नामक जर्नल में प्रकाशित हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें